The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • maharashtra latur two major road accidents at same spot bus overturns doctor loses ife

एक की कार की टक्कर से मौत, दूसरे ने बस पलटवा दी, एक ही सड़क पर दिखा बाइक सवारों की लापरवाही का सबूत

एक हादसा हाल ही में नांदगांव के पास लातूर-नांदेड़ हाईवे पर हुआ. यहां लापरवाह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक बस के ब्रेक लगाते हुए उसकी डायरेक्शन बदली. इससे गाड़ी बेकाबू होकर दूसरी सड़क पर जाकर पलट गई. उस समय बस में 42 यात्री मौजूद थे. दूसरा हादसा भी इसी सड़क पर हुआ.

Advertisement
maharashtra latur two major road accidents at same spot bus overturns doctor loses ife
हादसा लातूर-नांदेड़ हाईवे पर स्थित नांदगांव का है. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
5 मार्च 2025 (Published: 10:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश की सड़कों पर हर दिन सैकड़ों हादसे होते हैं. तेज रफ्तार, लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से सड़कें मौत का जाल बनती जा रही हैं. कई बार किसी और की गलती का खामियाजा किसी बेकसूर को भुगतना पड़ता है. इसकी दो मिसालें महाराष्ट्र के लातूर से वीडियो की शक्ल में सामने आई हैं. एक महीने के अंतराल में हुए इन दो हादसों का पैटर्न बिल्कुल एक जैसा है. वही सड़क, तेज रफ्तार और बाइकर की लापरवाही.

एक हादसा हाल ही में नांदगांव के पास लातूर-नांदेड़ हाईवे पर हुआ. यहां लापरवाह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक बस के ब्रेक लगाते हुए उसकी डायरेक्शन बदली. इससे गाड़ी बेकाबू होकर दूसरी सड़क पर जाकर पलट गई. उस समय बस में 42 यात्री मौजूद थे. कई लोग इस हादसे में घायल हो गए. वीडियो सामने आया तो पता चला कि बाइक सवार हद दर्जे की लापरवाही से सड़क पार कर रहा था. अगर उसी की गलती की वजह से बस चालक के हाथों बाइक सवार को टक्कर लग जाती तो लोग उसे विलेन समझते. जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि हादसे के लिए पूरी तरह बाइक सवार जिम्मेदार है.

इंडिया टुडे से जुड़े अनिकेत जाधव रिपोर्ट के मुताबिक बस पलटने की घटना मंगलवार, 3 मार्च की है. हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस घटना में घायल सभी यात्रियों को लातूर शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 5 से 6 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस भी बाइक सवार की पहचान कर रही है, ताकि उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर सके.

वहीं दूसरी घटना एक महीने पहले की है. 4 फरवरी को ठीक उसी जगह और उसी तरह की गलती की वजह से एक कार की बाइक से टक्कर हो गई. यहां भी बाइक सवार शख्स बेहद लापरवाही से सड़क पार कर रहा था. कार चालक ने बचने की कोशिश की लेकिन बाइक सवार उसके ठीक सामने और इतना नजदीक पहुंच गया था कि टक्कर टल नहीं पाई. इस हादसे में बाइक सवार को अपनी जान गंवानी पड़ी. 

ये भी पढ़ें- IT विभाग आपके ईमेल, सोशल मीडिया अकाउंट तक घुसेगा, इनकम टैक्स वालों के लिए नया कानून जानना जरूरी

महाराष्ट्र के न्यूज चैनल ‘सकाळ’ की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक का नाम यवंत गरद था. वो पेशे से पशु चिकित्सक थे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टक्कर लगने के बाद वह दूर तक घसीटते चले जाते हैं. मौके पर ही उनकी मौत हो जाती है. कार भी डिवाइडर से टकराते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है.

वीडियो: अमेरिका में एक्सीडेंट के बाद से कोमा में है बेटी, वीजा के लिए चक्कर काट रहा पिता, अब क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement

()