The Lallantop
Advertisement

शराबी पिता ने चॉकलेट के पैसे मांगने पर 4 साल की बच्ची की जान ले ली

Alcohol Addict Kills Daughter: आरोपी बालाजी राठौड़ की पत्नी वर्षा ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है.

Advertisement
Alcohol Addict Kills Daughter
पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक फ़ोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
30 जून 2025 (Published: 09:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के लातूर ज़िले में एक शराब के आदी शख़्स ने अपनी चार साल की बेटी की कथित तौर पर इसलिए हत्या कर दी. क्योंकि उसने चॉकलेट ख़रीदने के लिए पैसे मांगे थे. पत्नी की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बालाजी राठौड़ के रूप में हुई है. आरोपी लातूर ज़िले के उदगीर तालुका के भीमा टांडा का रहने वाला है. NDTV में छपी ख़बर के मुताबिक़, पुलिस अधिकारी ने बताया,

बालाजी राठौड़ शराब पीने का आदी था. जिसके कारण उसके परिवार में अक्सर झगड़े होते रहते थे. इन्हीं वजहों से बालाजी की पत्नी उसे छोड़कर अपने पिता के साथ रहने लगी थी. रविवार, 29 मई की दोपहर में उसकी बेटी आरुषि ने उससे चॉकलेट ख़रीदने के लिए पैसे मांगे.

पुलिस के मुताबिक़, ऐसे में ग़ुस्से में आकर उसने बेटी की हत्या कर दी. बालाजी राठौड़ की पत्नी वर्षा ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है.

वर्षा ने अपने पति और हत्या के आरोपी बालाजी राठौड़ के लिए मृत्युदंड की मांग की है. इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- बेटी के साथ वॉक पर निकला था गैंगस्टर का भांजा, गोली मारकर हत्या

कम मार्क्स आने पर इतना पीटा कि बेटी की मौत

बीते दिनों एक ऐसा ही मामला, महाराष्ट्र के ही सांगली ज़िले से आया था. जब 45 साल के धोंडीराम भोंसले ने अपनी ही बेटी को डंडे से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. बेटी की ग़लती सिर्फ़ इतनी थी कि उसे NEET के मॉक टेस्ट में कम मार्क्स आए थे. बाद में पत्नी ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद धोंडीराम भोसले को गिरफ्तार कर लिया गया.

घटना अटपडी तहसील के नेलकरंजी गांव में घटी. दरअसल, साधना भोंसले प्री-मेडिकल टेस्ट, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET की तैयारी कर रही थी. इस दौरान उसने प्रैक्टिस के लिए एक मॉक टेस्ट दिया. लेकिन इस टेस्ट में उसे कम अंक मिले. जिससे उसके पिता नाराज़ हो गए थे.

वीडियो: सुसाइडल पोस्ट लिखने वाली औरतों को मदद के लिए बुलाया, रेप के बाद सबकी हत्या कर दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement