The Lallantop
Advertisement

दिल्ली: बेटी के साथ वॉक पर निकला था गैंगस्टर का भांजा, गोली मारकर हत्या, विदेश में बैठे नंदू पर शक

Delhi Gang War: हमले में मृतक की बेटी भी घायल हुई है. शक है कि हत्याकांड के पीछे कुख्यात गैंगस्टर नंदू उर्फ़ कपिल सांगवान हो सकता है. नंदू और मंजीत माहाल के बीच कई सालों से दुश्मनी चल रही है.

Advertisement
Delhi Gang War: Gangster Manjeet Mahal Nephew Shot During Morning Walk
मौके पर जांच करते फॉरेंसिक अधिकारी. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
27 जून 2025 (Updated: 27 जून 2025, 03:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजधानी दिल्ली में 27 जून की सुबह गोलियां चलीं. बवाना इलाके में मॉर्निंग पर निकले 30 साल के दीपक सांगवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दीपक दिल्ली के कुख्यात माफिया मंजीत माहाल (Gangster Manjeet Mahal) का भांजा बताया जा रहा है. इसमें नंदू गैंग (Nandu Gang) का नाम भी सामने आ रहा है. नंदू और मंजीत माहाल गैंग की लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक सांगवान शुक्रवार सुबह क़रीब 7:30 से 8 बजे के बीच अपनी बेटी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. बताया गया कि हमलावर घात लगाकर उसका इंतज़ार कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने दीपक को आते देखा, उस पर गोलियां बरसा दीं. उसे कई गोलियां लगी थीं. इसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

हमले में दीपक की बेटी भी घायल हुई है. पुलिस ने बताया कि उसके हाथ में गोली लगी है. उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत ख़तरे से बाहर है.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि हत्याकांड के पीछे कुख्यात गैंगस्टर नंदू उर्फ़ कपिल सांगवान हो सकता है. दावा है कि नंदू को शक था कि दीपक सांगवान, माहाल गैंग के लिए एक्टिव तौर पर काम कर रहा था. इसी के बाद उसने दीपक को मारने की साज़िश रची. नंदू और मंजीत माहाल के बीच कई सालों से दुश्मनी चल रही है. 

यह भी पढ़ेंः लॉरेंस बिश्वोई और गोल्डी बराड़ हुए अलग? रिपोर्ट में सनसनीखेज दावा

फिलहाल नंदू लंदन में बैठकर गैंग को ऑपरेट कर रहा है. उसके ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है. दोनों के बीच गैंगवार में दर्जनभर से ज़्यादा लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. आरोप है कि मंजीत से दुश्मनी के चलते नंदू ने 2 साल पहले एक बीजेपी नेता की हत्या भी करवाई थी. 

उधर, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों के पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. उनकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. 

वीडियो: नौसेना भवन से पाकिस्तान को खूफिया जानकारी भेजने वाला शख्स गिरफ्तार

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement