The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Maharajganj Wife And Lover Killed Husband Dump Body 25 Km Away UP

बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी ने पति की हत्या की, मुंबई की ट्रेन पकड़ने ही वाले थे कि पुलिस ने पकड़ लिया

Maharajganj Wife-Lover Killed Husband: आरोपी पत्नी नेहा ने बताया कि उसके और मृतक के बीच तलाक के लिए मामला चल रहा था. दोनों अलग-अलग रहते थे. लेकिन पति नागेश्वर, नेहा को छोड़ना नहीं चाहता था.

Advertisement
 Maharajganj Wife-Lover Killed Husband
महाराजगंज पुलिस ने आरोपी महिला और उसके 'बॉयफ्रेंड' को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो- X/@maharajganjpol)
pic
अमितेश त्रिपाठी
font-size
Small
Medium
Large
14 सितंबर 2025 (Updated: 14 सितंबर 2025, 06:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक महिला ने ‘प्रेमी के साथ मिलकर’ कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी. आरोप है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया. ताकि हत्या का शक उन दोनों पर ना जाए. हालांकि, मृतक के पिता की शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मृतक की पहचान निचलौल थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव के रहने वाले नागेश्वर रौनियार के रूप में हुई है. नागेश्वर के पिता केशवराज ने शनिवार, 13 सितंबर को निचलौल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया कि शुक्रवार, 12 सितंबर की शाम बाइक लेकर घर से निकला नागेश्वर वापस नहीं लौटा. इधर 13 सितंबर की सुबह ही नागेश्वर रौनियार का शव दर्शल निचलौल-सिंदुरिया मार्ग पर मिला.

केशव राज ने आगे आरोप लगाया कि उनकी बहू नेहा की उसके गांव के ही जितेंद्र से नजदीकियां है. उन्होंने शक जताया कि दोनों ने साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया होगा. ऐसे में पुलिस ने मामाल दर्ज कर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पत्नी नेहा ने बताया कि उसके और मृतक नागेश्वर के बीच तलाक के लिए मामला चल रहा था. दोनों अलग-अलग रहते थे. लेकिन नागेश्वर, नेहा को छोड़ना नहीं चाहता था. वो कथित तौर पर अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर नेहा को परेशान करता था. नेहा ने आगे आरोप लगाया कि नागेश्वर कई बार उसके घर पहुंचकर उसे तंग करता था.

ऐसे में नेहा ने नागेश्वर को फोन करके कोतवाली थाना क्षेत्र के बिश्मिल नगर इलाके में बुलाया. इसके बाद, उसने नागेश्वर को खूब शराब पिलाई. फिर वहां कथित बॉयफ्रेंड जितेंद्र भी पहुंचा और दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. बताया गया कि शव को ठिकाने लगाने के बाद दोनों मुंबई जाने की तैयारी में थे. दोनों ट्रेन पकड़ने के लिए गोरखपुर जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

दोनों ने की थी लव मैरिज शादी

आजतक की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि नागेश्वर और नेहा ने लव मैरिज की थी. दरअसल, नागेश्वर का काम के सिलसिले में अक्सर नेपाल आना जाना होता था. उसी दौरान उसकी नेहा से नजदीकियां बढ़ गई और छः साल पहले नेपाल के नवलपरासी जिले की रहने वाली नेहा से उसने शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी है.

इसके बाद, गलत कारोबार में लिप्त होने के आरोप में पुलिस ने नागेश्वर के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उससे पहले तक नागेश्वर, जितेंद्र के पास रहकर ही काम करता था. ऐसे में नागेश्वर के जेल जाने के बाद कथित तौर पर नेहा और जितेंद्र की नजदीकियां बढ़ीं.

बाद में जेल से छूटने के बाद नागेश्वर ने इस रिश्ते का विरोध किया. ऐसे में नेहा बेटे को लेकर जितेंद्र के साथ महराजगंज शहर में एक किराए के मकान में रहने लगी. नागेश्वर के कई बार मनाने के बाद भी वो घर नहीं लौटी.

वीडियो: कानपुर: भांजे के साथ मिल पति की हत्या की, शव को नमक से गलाया

Advertisement