The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • madhya pradesh shivpuri narwar police altercation with karera mla brother during vehicle checking

विधायक के भाई की बाइक पकड़ी तो बोले- 'तुम खुद घर छोड़ोगे', कांस्टेबल बोला- 'वर्दी उतार दूं यहीं?'

बहस के दौरान बीजेपी विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद खटीक ने पुलिसकर्मी को धक्का देने की कोशिश की. मामला कुछ देर तक गरम रहा, करीब 10 मिनट तक दोनों तरफ से तीखी बातें हुईं.

Advertisement
madhya pradesh shivpuri narwar police altercation with karera mla brother during vehicle checking
अंत में फिर हुआ क्या? (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
30 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 30 जनवरी 2026, 01:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में करैरा से बीजेपी विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद खटीक की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई. वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर पुलिस ने उन्हें रोका था. जिसके बाद इसको लेकर विवाद हो गया.

आजतक से जुड़े मनोज भार्गव की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार, 29 जनवरी 2026 को विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद खटीक अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. पुलिस वहां गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. नियमों के मुताबिक बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को रोका जा रहा था. इसी दौरान भागचंद खटीक अपनी बाइक से गुजर रहे थे. वो बिना हेलमेट के थे. पुलिस वालों ने उनकी बाइक रोक ली और चेकिंग शुरू की.

इतनी देर में एक पुलिसकर्मी ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली. ये देख भागचंद खटीक बहुत गुस्सा हो गए. उन्होंने पुलिसकर्मी से बहस शुरू कर दी और कहा,

"तू गाड़ी लेकर घर आएगा... गाड़ी तो तू घर छोड़कर आएगा."

मतलब वो धमका रहे थे कि पुलिस वाले को ही बाइक घर छोड़नी पड़ेगी.

इस पर पुलिसकर्मी भी भड़क गए. एक पुलिस वाले ने पलटवार करते हुए कहा,

"मैं किसी का नौकर नहीं हूं, जनता का नौकर हूं. वर्दी यहीं उतार दूं क्या? फांसी लगा दो, फिर भी गाड़ी घर नहीं लेकर जाऊंगा."

पुलिस वाले से साफ कहा कि वो दबाव में नहीं आएंगे और कानून के मुताबिक काम करेंगे.

बहस के दौरान विधायक के भाई ने पुलिसकर्मी को धक्का देने की कोशिश की. मामला कुछ देर तक गरम रहा, करीब 10 मिनट तक दोनों तरफ से तीखी बातें हुईं. मौके पर मौजूद लोगों ने पूरा वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया.

आखिरकार थोड़ी देर बाद मामला शांत हुआ. विधायक के भाई चालान कटवाने पर राजी हो गए. बाद में भागचंद खटीक ने कहा कि ऑनलाइन चालान का मैसेज भी आ गया है. किसी तरह की कोई गंभीर चोट या गिरफ्तारी नहीं हुई. बस बहस और नोंकझोंक तक बात रही.

थाना प्रभारी विनय यादव ने भी पुष्टि की कि चेकिंग के दौरान विधायक के भाई की बाइक रोकी गई और बाइक का चालान काटा गया.

वीडियो: मध्य प्रदेश: शिवपुरी में पानी भरने को लेकर विवाद हुआ तो फॉरेस्ट रेंजर ने गोली मार दी

Advertisement

Advertisement

()