The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Madhya Pradesh Man Uses Kidnappers Smartwatch To Send SOS Gets Rescued

ग्वालियर में युवक को किडनैपर्स उठा ले गए, वो उन्हीं की स्मार्टवॉच यूज कर बच निकला

एक दिन सौरभ घर के पास ही थे, तभी किडनैपर्स बाइक पर आए और जबरन उन्हें अगवा कर लिया. सचिन त्यागी के घर ले जाकर एक कमरे में कैद कर दिया. पैसे मांगने लगे, नहीं देने पर खूब मारा-पीटा. फिर दोनों बाहर निकल गए और कमरे में ताला लगा दिया. अब सौरभ अकेले, हाथ-पैर बंधे, चारों तरफ अंधेरा. लग रहा था बस अब सब खत्म!

Advertisement
Madhya Pradesh Man Uses Kidnappers Smartwatch To Send SOS Gets Rescued
मेहनत-मजदूरी करके सौरभ ने 3.20 लाख लौटा भी दिए थे. (सांकेतिक फोटो- freepik)
pic
प्रशांत सिंह
16 दिसंबर 2025 (Published: 11:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डिजिटल एज में होना हमारे लिए बुरा और अच्छा दोनों है. कोई मोबाइल और इंटरनेट पर दिनभर ऊटपटांग चीजें देख समय बर्बाद करता है. तो कई लोग मोबाइल, स्मार्टवॉच और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपने अच्छे के लिए करते हैं. जैसे स्मार्टवॉच की मदद से फिटनेस फ्रीक अपने स्टेप्स काउंट को ट्रैक करते रहे हैं. पर ये स्मार्टवॉच सिर्फ आपको फिट रखने के काम नहीं आती. ये आपकी जान भी बचा सकती है. फिट होकर नहीं, बल्कि बदमाशों से बचाकर. थोड़ा अजीब लग रहा होगा सुनकर, पर ये असल में हुआ है.

स्मार्टवॉच की मदद से किडनैपर्स को दिया चकमा

तो हुआ यूं कि ग्वालियर के रहने वाले 25 साल के सौरभ शर्मा छुट्टी मनाने अपने घर गए हुए थे. सौरभ हरिद्वार में एक होटल में मैनेजर हैं. उन्होंने अपने इलाके के साहूकार हेमंत शर्मा उर्फ छोटू त्यागी और सचिन त्यागी से 2.90 लाख रुपये उधार ले रखे थे. मेहनत-मजदूरी करके सौरभ ने 3.20 लाख लौटा भी दिए, लेकिन ये साहूकार कहां मानने वाले थे. उन्होंने सौरभ के ऊपर चक्रवृद्धि ब्याज जोड़कर पूरे 6 लाख रुपये की डिमांड कर दी. ऊपर से धमकियां दीं.

एक दिन सौरभ घर के पास ही थे, तभी ये दोनों बाइक पर आए और जबरन उन्हें अगवा कर लिया. सचिन त्यागी के घर ले जाकर एक कमरे में कैद कर दिया. पैसे मांगने लगे, नहीं देने पर खूब मारा-पीटा. फिर दोनों बाहर निकल गए और कमरे में ताला लगा दिया. अब सौरभ अकेले, हाथ-पैर बंधे, चारों तरफ अंधेरा. लग रहा था बस अब सब खत्म!

लेकिन किस्मत और टेक्नोलॉजी का कमाल देखो. कमरे में सचिन त्यागी की स्मार्टवॉच पड़ी थी, शायद भूल गया होगा. सौरभ की नजर उस पर पड़ी. दिमाग लाइट की स्पीड से दौड़ा. वॉच उठाई, और फटाफट अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल लगाया. फुसफुसाते हुए उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को पूरी कहानी बता दी. लड़की ने सौरभ के पिता को ये जानकारी दे दी.

इसके बाद सौरभ के पिता सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचे. कंप्लेंट कराई और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. पहले छोटू त्यागी को धर दबोचा. उस पर दबाव डाला, जिससे कि वो अपने पार्टनर को फोन करे. छोटू त्यागी ने सचिन को कॉल किया. इसके बाद सचिन ने घबरा कर सौरभ को छोड़ दिया. बाद में पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

CSP ग्वालियर कृष्ण पाल सिंह ने कंफर्म किया कि दोनों को अवैध साहूकारी और फिरौती के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है.

वीडियो: वायरल वीडियो 'जय श्री राम' के नारे लगाने वालीं हिना खान की स्टोरी क्या है, वीडियो को लेकर क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()