The Lallantop
Advertisement

विजय शाह केस की SIT में शामिल अधिकारी का तबादला, जांच टीम के प्रमुख का भी ट्रांसफर हुआ था

पिछले दिनों भी मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था. उन्होंने उनके सार्वजनिक आचरण को अनुचित बताया था. इन अधिकारियों में IG वर्मा भी शामिल थे.

Advertisement
MP IPS Transfer
मध्य प्रदेश में कई IPS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. (सांकेतिक तस्वीर: एजेंसी)
pic
अमृतांशी जोशी
font-size
Small
Medium
Large
5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 11:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. ये ट्रांसफर 4 जून की रात को हुए हैं. डी कल्याण चक्रवर्ती को DIG छिंदवाड़ा रेंज बनाया गया है. वो राज्य की भाजपा सरकार में मंत्री विजय शाह के मामले की जांच करने वाली SIT में शामिल हैं. शाह पर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने के आरोप हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर SIT का गठन किया गया है.

इस SIT में शामिल एक और अधिकारी का तबादला पिछले दिनों हुआ था. IG प्रमोद वर्मा को SIT का प्रमुख बनाया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1 जून को कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया था. उन्होंने उनके सार्वजनिक आचरण को अनुचित बताया था. इन अधिकारियों में IG वर्मा भी शामिल थे. 

सीएम मोहन यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा था,

कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा आईजी, डीआईजी चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्‍यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है. इस कारण इन्‍हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.

CM Mohan Yadav Post About Officers Transfer
सीएम मोहन यादव का पोस्ट.

IG वर्मा को सागर रेंज से हटाकर जबलपुर रेंज की कमान सौंपी गई थी. उनकी जगह सागर रेंज की जिम्मेदारी चंद्रशेखर सोलंकी को दी गई थी. हालिया बदलाव में सोलंकी के ट्रांसफर का आदेश रद्द कर दिया गया है और उन्हें वापस इंदौर एसएएफ IG बनाया गया है. सागर में उनकी जगह महिला सुरक्षा IG हिमानी खन्ना को जिम्मेदारी दी गई है.

Vijay Shah SIT IPS Transfer
मध्य प्रदेश में 8 अधिकारियों का तबादला हुआ.

ये भी पढ़ें: 'सड़क जाम कर नाचने लगे लोग, फिर हुआ हादसा' बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ क्या था?

4 जून को दो जिलों के SP भी बदले गए हैं. रायगढ़ में अमित तोलानी को और बालाघाट में आदित्य मिश्रा को SP बनाया गया है. इससे पहले राजगढ़ के SP आदित्य मिश्रा और बालाघाट के SP नागेंद्र सिंह थे. नागेंद्र सिंह का ट्रांसफर विशेष बल भोपाल में किया गया है.

विजय शाह के मामले में SIT मंत्री का बयान दर्ज करने वाली है. सुप्रीम कोर्ट की पिछली सुनवाई में SIT ने जांच के लिए और अधिक समय की मांग की.

वीडियो: मध्य प्रदेश का वीडियो वायरल, चपरासी से ही चेक करवा दी आंसर शीट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement