The Lallantop
Advertisement

थाने के पास डीजे पर डांस पड़ा भारी, पुलिस ने दूल्हे के जीजा को बिठाया, चालान के बाद छोड़ा डीजे

Madhya Pradesh के Gwalior में पुलिस ने बारात के साथ जा रहे डीजे पर एक्शन लिया है. पुलिस ने डीजे संचालक समेत बारातियों को पुलिस स्टेशन में बिठा लिया. बारातियों में दूल्हा के जीजा भी शामिल थे.

Advertisement
madhya pradesh gwalior police stopped dj
पुलिस ने डीजे समेत बारातियों को थाने में बिठाया.
pic
सर्वेश पुरोहित
font-size
Small
Medium
Large
16 अप्रैल 2025 (Published: 02:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में पुलिस थाने के पास डीजे की मस्ती बारातियों को भारी पड़ गई. पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए डीजे को जब्त कर लिया. और बारातियों को भी थाने में बिठा लिया. जिसमें दूल्हे के जीजा भी शामिल थे. यही नहीं, थोड़ी देर कि लिए दुल्हन की डोली भी थाने के बाहर खड़ी रही. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वालियर के मोहनपुर इलाके के रहने वाले हरिओम सिंह की बारात थाटीपुर थाना इलाके के हरनामपुर बजरिया पहुंची थी. 15 अप्रैल की रात धूमधाम से उनकी शादी हुई. और सुबह दुल्हन की विदाई हुई. दुल्हन को विदा कराके जाते वक्त रास्ते में बाराती डीजे बजाते हुए जा रहे थे. जैसे ही दुल्हन की डोली थाटीपुर थाने के सामने पहुंची. पुलिस की नजर डीजे पर पड़ी. और उन्होंने इसे जब्त कर लिया. साथ में डीजे संचालक, दूल्हे के जीजा और कुछ बारातियों को भी पुलिस थाने में ले गई.

अब इस वाकये को लेकर पुलिस और बारातियों के अलग अलग दावे हैं. दूल्हे के जीजा सावरन सिंह ने बताया कि बारात वापस जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने तेज आवाज में बजाने के चलते डीजे को जब्त कर लिया. और साथ में बारातियों को थाने में बिठा लिया. इस दौरान दोनों पक्षों ने पुलिस से डीजे छोड़ने की सिफारिश की. लेकिन पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए कार्रवाई जारी रखी.

वहीं थातिपुर थाने के प्रभारी कमल किशोर पाराशर ने बताया, 

जब डीजे को जब्त किया उस वक्त वो बज नहीं रहा था, लेकिन उसका जो मोडिफिकेशन था वो बॉडी से काफी बाहर था. यह ट्रैफिक के नियमों के खिलाफ है. इससे लोगों को परेशानी हो रही थी. इसलिए हमने उसको जब्त किया. अब ट्रैफिक के नियमों के मुताबिक उस पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें - MP: बाराती बनकर IT टीम ने मारा छापा, दरवाजा नहीं खुला तो सीढ़ी लगाकर घर में घुसे अफसर

उन्होंने आगे बताया कि बारात को सकुशल विदा कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चालान काटने के बाद पुलिस ने डीजे और डीजे के संचालक को भी छोड़ दिया है. 

वीडियो: बाराती बनकर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, शादी में रेड

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement