The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • madhya pradesh satna it team disguised as wedding guests raids businessmen houses

MP: बाराती बनकर IT टीम ने मारा छापा, दरवाजा नहीं खुला तो सीढ़ी लगाकर घर में घुसे अफसर

IT की टीम ने करीब 50 गाड़ियों पर शादी का स्टीकर लगाकर शहर के 5 बड़े व्यापारियों के घरों और व्यापारिक ठिकानों पर दबिश दी. IT की टीम को व्यापारियों द्वारा करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी.

Advertisement
madhya pradesh satna it team disguised as wedding guests raids businessmen houses
इनकम टैक्स के सैकड़ों अधिकारियों ने कई जगहों पर छापेमारी की है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
4 मार्च 2025 (Updated: 4 मार्च 2025, 12:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के सतना जिले में बुधवार, 4 मार्च को इनकम टैक्स के सैकड़ों अधिकारियों ने कई जगहों पर छापेमारी की. IT की टीम ने करीब 50 गाड़ियों पर शादी का स्टीकर लगाकर शहर के 5 बड़े व्यापारियों के घरों और व्यापारिक ठिकानों पर दबिश दी. खबर है कि IT की टीम को व्यापारियों द्वारा करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी.

इंडिया टुडे से जुड़े वेंकटेश द्विवेदी की रिपोर्ट के मुताबिक IT की टीम सुबह साढ़े 6 बजे के करीब रेड मारने पहुंची. इन व्यापारियों में लोहा कारोबार से जुड़े रामा ग्रुप, नरेश गोयल, सुनील सेनानी, अतुल मेहरोत्रा और हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक IT की टीम ने सतना के अलावा जबलपुर, रायपुर और दिल्ली में भी इन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह सीताराम अग्रवाल और अतुल मेहरोत्रा के घर इनकम टैक्स की टीम पहुंची. इस दौरान कारोबारी ने घर का दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में टीम घर के अंदर सीढ़ी लगाकर गई और कई घंटे तक जांच-पड़ताल करती रही. रिपोर्ट के मुताबिक IT विभाग को करोड़ों-अरबों की टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी. इसके बाद ही यह बड़ी छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने कई फाइलें भी अपने कब्जे में ली हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारी मामले में अभी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. लेकिन रीवा जिले में ये विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. इसमें भोपाल, इंदौर और जबलपुर के कई अधिकारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 'बीवी छाती पर बैठ खून पीती... ' पीएसी जवान ने लेट आने की जो वजह बताई, सुन हमदर्दी हो जाएगी!

रेड की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे मामले में IT टीम की जांच अभी जारी है. जांच के बाद जानकारी बाहर आने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, IT टीम का बारातियों की तरह गाड़ियों में स्टीकर लगाकर आना चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय आयकर विभाग के सोर्स के मुताबिक 3 से 4 दिन कार्रवाई चल सकती है. 

वीडियो: संसद में आज: महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर बरसे अखिलेश यादव, इनकम टैक्स के ऐलान पर क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()