The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Lawyer Rakesh Kishore who threw shoe at ex CJI BR Gavai attacked with slippers in Delhi court

पूर्व CJI गवई पर जूता फेंकने वाले वकील के साथ मारपीट, एक वकील ने चप्पल से मारा

6 अक्टूबर को वकील राकेश किशोर ने तत्कालीन CJI बीआर गवई पर जूता फेंका था.

Advertisement
Lawyer Rakesh Kishore who threw shoe at ex CJI BR Gavai attacked with slippers in Delhi court
किशोर ने बताया कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
9 दिसंबर 2025 (Updated: 9 दिसंबर 2025, 08:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुप्रीम कोर्ट में पूर्व चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर पर एक वकील ने चप्पल से हमला कर दिया. ये घटना मंगलवार, 9 दिसंबर को दिल्ली के करकड़ूमा कोर्ट में हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अभी तक ये साफ नहीं है कि वकील पर हमला किस वजह से किया गया.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में किशोर ने घटना का जिक्र करते हुए कहा

“एक 35 या 40 साल के वकील ने मेरे ऊपर चप्पल से हमला किया. फिर हम वहां से चले गए. वो हमें भारत के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की सजा दे रहे हैं. मैं दलित हूं और इसी वजह से उन पर जूता फेंका गया. फिर हमने भी ‘सनातनी’ नारे लगाए.”

किशोर ने बताया कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है. और जब पूछा गया कि क्या पुलिस में शिकायत की है, तो वो बोले, “ये सब परिवार के अंदर की बात है.” उन्होंने आगे कहा

“हमने कोई शिकायत नहीं की. वकीलों के खिलाफ शिकायत करने से क्या फायदा? सब तो अपने भाई हैं. बस परिवार के अंदर का छोटा-मोटा मामला है.”

CJI पर जूता फेंका

6 अक्टूबर को CJI गवई जस्टिस चंद्रन के साथ सुनवाई कर रहे थे. तभी गवई की बेंच की ओर वकील राकेश किशोर ने जूता फेंक दिया. वकील को घटना के बाद कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसी दिन शाम को रिहा कर दिया गया. क्योंकि CJI ने खुद रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया कि कोई केस दर्ज न किया जाए.

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक खजुराहो में भगवान विष्णु की 7 फीट की मूर्ति का सिर काट दिया गया था, उसे वापस जोड़ने के केस की सुनवाई में CJI गवई की बेंच कर रही थी. सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा था कि "जिनको दुख है वो भगवान से ही पूछ लें". ये बात वकील किशोर को भाई नहीं. और उन्होंने तत्कालीन CJI पर हमला करने की कोशिश की.

 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: CJI बीआर गवई को गाली देने वाले बुरा फंस गए, हमलावर राकेश किशोर पर केस दर्ज

Advertisement

Advertisement

()