लॉरेंस का जेल में इंटरव्यू करवाने वाले DSP की इनकम 26 लाख, लेकिन खर्च किए 2.5 करोड़, केस दर्ज
Lawrence TV Interview From Jail: आय से अधिक संपत्ति को लेकर मोहाली के फ्लाइंग स्क्वॉड ने DSP Gursher Singh पर केस दर्ज किया है. उसे पकड़ने के लिए कई छापे मारे जा रहे हैं. लेकिन विजिलेंस ब्यूरो को शक है कि गुरशेर विदेश भाग चुका है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के जेल के भीतर से टीवी इंटरव्यू देने के मामले में एक और कार्रवाई हुई है. इसी मामले में पंजाब पुलिस के विवादित और बर्ख़ास्त अफसर डीएसपी गुरशेर सिंह संधू (DSP Gursher Singh Sandhu) पर एक बार फिर गाज गिरी है. संधू और उनकी मां सुखवंत कौर के ख़िलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का केस दर्ज किया गया है. बता दें कि गुरशेर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई का टीवी इंटरव्यू कराने में अहम भूमिका निभाई थी. इसी मामले की जांच के दौरान आय से अधिक संपत्ति का भी पता चला है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, विजिलेंस अधिकारियों को टीवी इंटरव्यू मामले की जांच के दौरान गुरशेर के ख़िलाफ कई तथ्यों का पता चला. जांच के दौरान पता चला कि गुरशेर सिंह ने तीन साल में क़रीब 26 लाख रुपये कमाए. लेकिन इन्हीं तीन साल के दौरान उन्होंने क़रीब 2.59 करोड़ रुपये ख़र्च किए. ख़र्च की गई यह रकम उनकी आधिकारिक इनकम से क़रीब 10 गुना ज़्यादा है.
इसे लेकर मोहाली के फ्लाइंग स्क्वॉड ने मामला दर्ज किया है. उन्हें पकड़ने के लिए कई छापे मारे जा रहे हैं. लेकिन विजिलेंस ब्यूरो को शक है कि गुरशेर विदेश भाग चुके हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब पंजाब के खरार में CIA स्टाफ ऑफिस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का TV इंटरव्यू कराने में अहम भूमिका निभाई थी. उस समय गुरशेर मोहाली में DSP (इन्वेस्टिगेशन) के पद पर तैनात थे. इंटरव्यू से एक दिन पहले वह CIA दफ़्तर का इंचार्ज थे.
यह भी पढ़ेंः लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू लेने पत्रकार जेल में कैसे घुसा? SC ने बर्खास्त DSP से पूछा सवाल
टीवी पर लॉरेंस के इंटरव्यू ने काफी हंगामा मचाया था. मामला इतना बढ़ा कि हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा. इसी के बाद अक्टूबर 2024 में धोखाधड़ी, जालसाज़ी और करप्शन के आरोप में उन्हें बर्ख़ास्त कर दिया गया था. सात अन्य पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया. इस साल जनवरी में गुरशेर ने गिरफ़्तारी से बचने के लिए स्थानीय अदालत में ज़मानत याचिका लगाई थी. लेकिन अदालत ने इसे ख़ारिज कर दिया था. इसी के बाद से वह गायब हैं.
गुरशेर के ख़िलाफ यह कोई पहला मामला नहीं है. विवादों से उनका नाता पुराना है. “एनकाउंटर स्पेशलिस्ट” के तौर पर फेमस गुरशेर पर कई गंभीर आरोप हैं. इनमें जबरन वसूली, ज़मीन की धोखाधड़ी और पद के दुरुपयोग के आरोप भी शामिल हैं. उधर, विजिलेंस ब्यूरो ने गुरशेर की तलाश तेज़ कर दी है. उनके वित्तीय लेनदेन, रियल एस्टेट सौदों और संभावित विदेशी संबंधों की भी जांच की जाएगी.
वीडियो: कोलकाता में लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप, क्या आरोपी का TMC से कनेक्शन?