The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Lawrence Bishnoi gang threatens Bhojpuri actor Pawan Singh

'पवन सिंह की उल्टी गिनती शुरू, लखनऊ में मारेंगे उसे', लॉरेंस गैंग की धमकी का 'सलमान कनेक्शन' भी

ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से ‘बबलू’ नाम के शख्स ने दी है. उसने कथित तौर पर पवन सिंह के करीबी लोगों को ये धमकी भरा संदेश दिया है. इसके स्क्रीनशॉट अब वायरल हो रह हैं.

Advertisement
Bhojpuri singer Pawan Singh receives threats from Lawrence Bishnoi gang
धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से ‘बबलू’ नाम के शख्स ने दी. (फोटो- )
pic
प्रशांत सिंह
8 दिसंबर 2025 (Published: 04:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. दावा है कि पवन सिंह को ये धमकी सलमान खान के साथ काम करने के लिए दी गई है. चर्चित भोजपुरी एक्टर को वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी भरा मैसेज आया है. साथ ही पैसे की डिमांड भी की गई है. मामले की शिकायत मुंबई पुलिस को दर्ज करा दी गई है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से ‘बबलू’ नाम के शख्स ने दी है. उसने कथित तौर पर पवन सिंह के करीबी लोगों को ये धमकी भरा संदेश दिया है. इसके स्क्रीनशॉट अब वायरल हो रह हैं. मैसेज में लिखा है,

“पवन सिंह को बोल देना मेरा फोन नहीं उठाता है, आज से उसकी उल्टा गिनती शुरू है. सलमान खान के साथ काम करता है ना, मारेंगे लखनऊ में उसको. दुनिया के किसी भी कोने में मिलेगा गोली मार देंगे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बबलू.”

मैसेज में आगे लिखा है,

“तुम्हे नहीं पता तो उपेंद्र कुशवाहा से पूछ लेना और पप्पू यादव से पूछ लेना, कौन है लॉरेंस बिश्नोई. बहुत बड़ा हीरो बनता है न पवन सिंह. उसको बोल मेरे को फोन कॉल करने को. भाई का नंबर गूगल पर मिल जाएगा. सलमान खान के साथ इसका सपना रह जाएगा, दोबारा सलमान खान के साथ काम नहीं करे.”

x
वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी भरा मैसेज आया.

इस धमकी के बाद पवन सिंह के मैनेजर ने तुरंत मुंबई पुलिस से संपर्क किया, और सुरक्षा देने की बात कही. मुंबई पुलिस ने पवन सिंह की शिकायत की कॉपी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत में बताया गया कि 6 दिसंबर को रात 10:48 पर और 10:50 पर धमकी भरी कॉल आई थी. इसके बाद 7 दिसंबर को शाम 7:13 और 7:15 पर फिर से कॉल आई.

शिकायत में ये भी बताया कि पवन सिंह को धमकी दी गई है कि वो सलमान खान के साथ काम ना करें. और अगर करते हैं तो उसके परिणाम बुरे होंगे. मुंबई पुलिस धमकी देने वाले नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. मामले की जांच जारी है.

जानकारी हो कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले भी सलमान खान को लगातार धमकियां देता रहा है. बिश्नोई गैंग का मानना है कि सलमान खान ने 1998 में काले हिरण शिकार मामले में गलती की थी, जिसके चलते गैंग सलमान और उनके करीबियों को निशाना बना रहा है. पवन सिंह सलमान के साथ फिल्म “लवयात्री” के भोजपुरी रीमेक में काम कर रहे हैं.

वीडियो: सिद्धू मूसेवाला की मौत और लॉरेंस बिश्नोई से दोस्ती पर क्या बोले मनकीरत औलख?

Advertisement

Advertisement

()