लल्लनटॉप अड्डा 2025: जयदीप अहलावत, पीयूष मिश्रा के अलावा और कौन आ रहा, पूरा शेड्यूल जान लें
तीनों दिनों में बेशुमार रंग और बेशुमार स्वाद चखने को मिलेंगे. एक भी सेशन चूके तो पछताओगे कि “यार वो वाला गेस्ट तो मिस हो गया”.

जीवन में एक बार जिया जा सकने वाला एक्सपीरियंस लौट रहा है - लल्लनटॉप अड्डा 2025. तीन दिन का समागम. 21-22-23 नवंबर, 2025. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सब जुटेंगे. दिन में हल्की धूप, शाम में गुलाबी ठंडक, चाय की चुस्कियां और लल्लनटॉप के सब लोगों से एक ही जगह मिलने का मौका. अलग-अलग फील्ड के धुरंधर लोग इस बार हमारे मेहमान बनकर आ रहे हैं. थ्रिल कम होने का एक भी सेकेंड नहीं मिलेगा. बहुत सी फन एक्टिविटीज़ होंगी, क्विज़ होंगे, गिफ्ट्स बंटेंगे, कानफोडू़ डेसीबल्स पर चीयर्स होंगे और हंसी खिलेगी. तीन दिन के जलसे का प्लान कुछ यूं रहेगा:
पहला दिन – 21 नवंबर- युग्म बैंड की परफॉर्मेंस से होगा अड्डे का आगाज़.
- मनु भाकर – ओलंपिक की हमारी शूटिंग चैंपियन जो बंदूक चलाती हैं और दिल जीत लेती हैं
- विभोर चौधरी – वो कॉमेडियन जो लिखता भी है और अपने अंदाज में हंसाता है
- पीयूष मिश्रा – "हुस्ना" और "इक बग़ल में चांद" वाले सिंगर और धांसू एक्टर. बातें करेंगे, गाएंगे, सोच छानेंगे और शायद गैंग्स ऑफ वासेपुर वाला डायलॉग भी ठोक दें
- अमृत मान + अल्ताफ राजा – पंजाबी बीट्स और 90s का “तुम तो ठहरे परदेसी” वाला नॉस्टैल्जिया एक साथ
- मनोज पाहवा – “बैड्स ऑफ बॉलीवुड”, “वॉन्टेड” और “सिंह इज़ किंग” वाले एक्टर
- प्राजक्ता कोली – “मोस्टली सेन” एक्ट्रेस जो अब बिग स्क्रीन पर छा रही हैं
- आयशा रज़ा - “सोनू के टीटू की स्वीटी” और “भारत” फ़िल्म वाली एक्ट्रेस
- शशांक खेतान - “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” और “धड़क” के डायरेक्टर
- मुख्तियार अली - बीकानेर से आने वाले जाने-माने फोक और सूफी सिंगर जिनके कबीर भजन बेहद मशहूर हैं
- सपना चौधरी – हरियाणा से आने वाली जानी-मानी डांसर
- कुमार विश्वास – वो कवि जो किसी परिचय के मोहताज नहीं - उनकी बेबाक राय सुनेंगे राजनीति, धर्म, देश और बहुत सारे विषयों पर
- अक्षरा सिंह – चर्चित भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस जिनके एक एक गाने पर भर-भर के व्यूज़ आते हैं
- स्पेशल नेतानगरी मीट एंड ग्रीट – राजदीप सरदेसाई और सौरभ द्विवेदी एक साथ! (राजनीति की बातें, न्यूज़रूम की गॉसिप – सब मिलेगा)
- रुजुता दिवेकर – भारतीय खान-पान की सबसे बड़ी एंबेसडर जिनसे पूछिए फूड को लेकर अपने हर मिथ का सही जवाब
- सोना महापात्रा, मालिनी अवस्थी – दो अलग-अलग फ्लेवर की दमदार सिंगर
- अभि मुंडे (साइको शायर), ओमकार, श्रेया प्रियम – शायरी और स्टैंड-अप का तगड़ा कॉम्बो
- साधो बैंड और जुस्त – लगाएंगे म्यूजिक का तड़का
- सुनील शेट्टी – "ये धरती मेरी मां है" वाले बलवान एक्टर. अन्ना और सौरभ द्विवेदी होंगे लाइव!
- मनीष मल्होत्रा – बॉलीवुड के मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर जिनके कपड़े शाहरुख़ से लेकर हर बड़े स्टार ने पहने
- जयदीप अहलावत - “पाताल लोक” के हिट हाथीराम जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा बहुत से प्रोजेक्ट में मनवाया
- विजय वर्मा, फातिमा सना शेख - बॉलीवुड की बिग लीग में शामिल होते टैलेंटेड एक्टर्स
- बी प्राक –रणबीर कपूर की "एनिमल" में “पूरी दुनिया जला दूंगा” गाकर आग लगा गए सिंगर
- पद्मश्री डॉक्टर अशोक सेठ – दिल के डॉक्टर, दिल की बातें
- सीमा आनंद – “कामसूत्र” को सही ढंग से समझाने वाली स्टोरीटेलर, इनसे पूछें सेक्स, लव और रिलेशनशिप की बातें
- आरज़ू खुराना – जंगल की तस्वीरें दिखाएंगी जो आपने कभी नहीं देखीं
- कवि दिनेश बावरा, शाहबाज़ रिज़वी – शायरी का क्लोजिंग
- इंडियन आइडल के सिंगर्स – ग्रैंड फिनाले में सुरों की बौछार होगी
इन तीनों दिनों में बेशुमार रंग और बेशुमार स्वाद चखने को मिलेंगे. एक भी सेशन चूके तो पछताओगे कि “यार वो वाला गेस्ट तो मिस हो गया”.
रजिस्ट्रेशन अभी खुला है – लल्लनटॉप ऐप या वेबसाइट पर जाओ और बुक कर लो अपनी टिकट.
21-22-23 नवंबर, दिल्ली, लल्लनटॉप अड्डा.
आना न भूलना!
वीडियो: सेहत अड्डा 3.0: युवाओं में बढ़ रहे हार्ट अटैक, बचने का क्या तरीका है?


