The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kunal Kamra claims his video got T Series copyright slams T series

कुणाल कामरा ने विवादित शो में जो गाने गाए, उन पर टी-सीरीज का कॉपीराइट नोटिस आ गया

Kunal Kamra ने कहा कि पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं, उन्होंने सॉन्ग के बोल या ओरिजिनल इंस्ट्रूमेंट्स का उपयोग नहीं किया है.

Advertisement
Kunal Kamra claims his video got T Series copyright slams T series
स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कामरा ने दावा किया कि उनके वीडियो में पैरोडी एक्ट को यूट्यूब ने फ़्लैग किया है. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
26 मार्च 2025 (Updated: 26 मार्च 2025, 09:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे कुणाल कामरा ने अब म्यूजिक रिकॉर्डिंग कंपनी टी-सीरीज की आलोचना की है. कुणाल कामरा ने एक्स पर बताया कि टी-सीरीज ने उन्हें कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस भेजा है (Kunal Kamra slams T-Series notice). कामरा ने अपने शो में कुछ हिंदी गानों की धुन पर पैरोडी सॉन्ग गाकर एकनाथ शिंदे पर तंज किया था. इन गानों की असली रिकॉर्डिंग टी-सीरीज ने ही की थी. कामरा को भेजा गया नोटिस इसी से संबंधित है.

कुणाल कामरा ने अपने X अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि उनके वीडियो में पैरोडी एक्ट को यूट्यूब ने फ़्लैग किया है. इसी को लेकर कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस जारी किया गया है. X पर उन्होंने लिखा,

“हेलो टी सीरीज़... पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं. मैंने सॉन्ग के बोल या ओरिजिनल इंस्ट्रूमेंट्स का उपयोग नहीं किया है. यदि आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है. क्रिएटर्स कृपया इस पर ध्यान दें.”

कामरा ने आगे कहा,

“भारत में सभी मोनोपोली माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया वीडियो को हटाए जाने से पहले इसे देखें या डाउनलोड कर लें."

कामरा के इस पोस्ट पर तुरंत अलग-अलग तरह के रिएक्शन आए. टी-सीरीज को घेरते हुए एक यूजर ने लिखा,

“नमस्ते टी-सीरीज, अंताक्षरी पर भी कॉपीराइट लगाते हो क्या? सावधान दोस्तों😏”

X पर एक अन्य यूजर ने लिखा,

“मजेदार बात ये है कि टी-सीरीज ने खुद पायरेटेड हिंदी गाने बेचकर नाम कमाया है. हिंदी गाने तो छोड़िए, उन्होंने पाकिस्तानी गायकों को भी नहीं बख्शा. उन्होंने अताउल्लाह खान के गाए गानों के करीब 40 वॉल्यूम बेचे और एक फिल्म भी बनाई.”

नया पैरोडी गाना रिलीज किया

इससे पहले कुणाल कामरा ने 26 मार्च को एक नया पैरोडी गाना रिलीज किया. इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा गया और भाजपा पर 'तानाशाही' करने का आरोप लगाया गया. कामरा ने ये वीडियो उस वक्त जारी किया जब मुंबई पुलिस ने उन्हें दूसरा समन भेजा है. उन्होंने पुलिस के सामने पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था, जिसे खारिज करते हुए उन्हें दूसरा समन जारी किया गया है.

वीडियो: कॉमेडियन Kunal Kamra को फोन पर किसने धमकी दी?

Advertisement