The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kolkata law gangrape student Forceful penetration bite marks in Medical test

कोलकाता गैंगरेप: पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट आई, शरीर पर काटने और खरोंचने के निशान मिले

जांच में मिले साक्ष्यों से कस्बा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में महिला ने जो बातें लिखी हैं, उन सभी आरोपों की पुष्टि हुई है.

Advertisement
Forceful penetration, bite marks Medical test gang-rape allegation by Kolkata law student
पीड़िता का 26 जून को मेडिकल एग्जामिनेशन कराया गया था. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
27 जून 2025 (Updated: 27 जून 2025, 11:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता के कस्बा इलाके में साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली 24 वर्षीय प्रथम वर्ष की छात्रा का 25 जून को तीन आरोपियों ने गैंगरेप किया (Kolkata Gangrape Case). घटना के बाद 26 जून की सुबह पीड़िता ने कस्बा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा. इस जांच की रिपोर्ट में गैंगरेप के आरोप साबित हो गए हैं. पीड़ित लड़की के शरीर पर काटने के निशान और नाखून से खरोंचने के सबूत भी मिले हैं. साथ ही जबरदस्ती सेक्स (forceful penetration) की बात भी सामने आई है.

पीड़िता का 26 जून को मेडिकल एग्जामिनेशन कराया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि जांच में मिले साक्ष्यों से कस्बा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में महिला ने जो बातें लिखी हैं, उन सभी आरोपों की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने कहा,

"उसके शरीर पर फोर्सफुल पेनिट्रेशन, काटने के निशान और नाखून से खरोंचने के सबूत पाए गए हैं."

दो आरोपी कमरे के बाहर थे

अधिकारी ने आगे बताया कि आपराधिक मामलों के वकील मोनोजीत मिश्रा ने लॉ स्टूडेंट के साथ रेप किया. उस वक्त बाकी दो आरोपी कमरे के बाहर पहरा दे रहे थे.

मुख्य पुलिस अभियोजक सोरिन घोषाल ने सर्वोच्च न्यायालय के एक फैसले का हवाला देते हुए बताया कि गैंगरेप के मामले में शामिल सभी व्यक्तियों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, फिर चाहे उन्होंने रेप किया हो या नहीं. घोषाल ने कहा,

"इस मामले में दो अन्य व्यक्तियों ने रेप में मदद की थी. इसलिए ये सामूहिक बलात्कार का मामला है और वो भी इस मामले में आरोपी हैं."

इस मामले ने पूरे पश्चिम बंगाल में हलचल मचा दी है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. हालांकि, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने कहा है कि मामले में न्याय किया जाएगा. पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री शशि पांजा ने गैंगरेप के मामले पर एक मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिकायत के 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पांजा ने ये भी बताया कि सभी आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं, और आगे की जांच जारी है.

वीडियो: गैंगरेप के बाद आदिवासी महिला की हत्या, अंदरुनी अंग तक बाहर आ गए

Advertisement

Advertisement

()