The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • kerala women kills her mother for gold chain to help his lover Thrissur

बेटी ने ही की थी मां की हत्या, एक सोने की चेन ने पूरा केस खोल दिया

Kerala Police ने मामले की गहराई से जांच की, तो उन्हें एक महत्वपूर्ण सुराग मिला. मृतक महिला के गले से उसकी सोने की चेन गायब थी. यही सुराग मामले को आगे बढ़ाने में अहम साबित हुआ.

Advertisement
kerala women kills her mother for gold chain
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है. (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
26 नवंबर 2025 (Updated: 26 नवंबर 2025, 03:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल के त्रिशूर (Thrissur) में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी. शुरू में पुलिस को लगा था कि महिला की मौत गिरने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई. जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की, तो उन्हें एक महत्वपूर्ण सुराग मिला. मृतक महिला के गले से उसकी सोने की चेन गायब थी. यही सुराग मामले को आगे बढ़ाने में अहम साबित हुआ.

क्या है पूरा मामला?

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार, 23 नवंबर को तड़के पड़ोसियों को एक प्लॉट में थंकामणि (75) नाम की एक बुजुर्ग महिला का शव मिला. उनके चेहरे पर चोट के निशान थे और पुलिस को शुरू में शक था कि उसकी मौत गिरने से हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पड़ोसियों ने बताया कि थंकामणि हमेशा एक सोने की चेन पहनती थीं जो गायब हो गई थी. फिर पुलिस ने उनकी बेटी संध्या (45) से पूछताछ की. पति से अलग होने के बाद, संध्या अपनी मां थंकामणि के साथ रह रही थी. जांच में पता चला कि वह पास में रहने वाले नितिन (29) के साथ रिश्ते में थी.

पूछताछ के दौरान, संध्या ने बताया कि वह नितिन की आर्थिक मदद करना चाहती थी और उसने अपनी मां से उसकी सोने की चेन मांगी. लेकिन थंकामणि ने मना कर दिया. इसी बात पर बहस शुरू हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई. हाथापाई के दौरान, संध्या ने कथित तौर पर अपनी मां का गला पकड़ लिया और उन्हें धक्का दे दिया. थंकामणि गिर गईं और उनका सिर जमीन पर जा लगा, जिससे उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: मां की मौत के बाद बेटा उनका हुलिया रखकर पेंशन लेता रहा, 82 लाख रुपये लेने के बाद ऐसे खुली पोल

रिपोर्ट के मुताबिक, संध्या और नितिन ने थंकामणि की मौत को दुर्घटना जैसा दिखाने की कोशिश की. शव मिलने पर दोनों ने ऐसा जताया मानो उन्हें कुछ पता ही न हो, ताकि पुलिस यह मान ले कि थंकामणि की मौत गिरने से हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने शक बढ़ा दिया और गायब सोने की चेन ने पुलिस को बड़ा सुराग दे दिया. पूछताछ में संध्या और नितिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है.

वीडियो: कोल्हापुर में मां की हत्या कर लाश खाने वाले को पुलिस ने इस तरह सज़ा-ए-मौत तक पहुंचाया

Advertisement

Advertisement

()