मां की मौत के बाद बेटा उनका हुलिया रखकर पेंशन लेता रहा, 82 लाख रुपये लेने के बाद ऐसे खुली पोल
भेष बदलने के लिए बेटा अपनी मां के जैसे 1970 के दशक के स्टाइल का ब्लाउज, एक लंबी स्कर्ट, नेल पॉलिश, लिपस्टिक लगाकर जाता था. साथ ही एक मोती का हार और विंटेज कान के झुमके भी पहनता था. सालों तक वह ऐसे ही बेवकूफ बनाता रहा. अब उसका झूठ पकड़ा गया.

इटली में एक शख्स तीन साल तक अपनी मरी हुई मां का भेष बनाकर उनकी पेंशन लेता रहा. वह अब तक 93 हजार अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 82 लाख रुपये से अधिक की पेंशन उठा चुका था. हैरानी की बात ये है कि उसने अपनी मां की मौत की बात किसी को पता नहीं चलने दी. बल्कि उनकी लाश को छिपाकर एक चादर में बांध कर रखा.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया 9 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अब शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया गया है कि वह इटली के बोर्गो वर्जिलियो का रहने वाला है. आरोपी की उम्र 56 साल है. रिपोर्ट के अनुसार तीन साल पहले शख्स की मां, ग्राज़िएला डैल'ओग्लियो की मौत हो गई थी. हालांकि उसके बेटे ने यह बात किसी को नहीं बताई और चुपचाप पेंशन लेता रहा. जब भी रजिस्ट्री ऑफिस में आईटेंटिटी कार्ड यानी पहचान पत्र रिन्यू कराने के लिए बुलाया जाता था, तब वह खुद अपनी मां का भेष बनाकर पहुंच जाता था.
कैसे बदलता था हुलिया?रिपोर्ट के मुताबिक भेष बदलने के लिए आरोपी अपनी मां के जैसे 1970 के दशक के स्टाइल का ब्लाउज, एक लंबी स्कर्ट, नेल पॉलिश, लिपस्टिक लगाकर जाता था. साथ ही एक मोती का हार और विंटेज कान के झुमके पहनता था. इस तरह वह तीन साल तक रजिस्ट्री ऑफिस को बेवकूफ बनाता रहा. रिपोर्ट में स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया गया है कि हाल में एक कर्मचारी को शख्स की चाल-ढाल में कुछ अंतर दिखा.
ऐसे पकड़ा गयारजिस्ट्री के कर्मचारी ने नोटिस किया कि ग्रेजिएला (शख्स की मृतक मां) की गर्दन थोड़ी ज्यादा मोटी लग रही थी. साथ ही उसकी झुर्रियां अजीब तरह की थीं और हाथों की चमड़ी 85 साल की बुजुर्ग महिला की तरह नहीं लग रही थीं. हालांकि उसकी आवाज औरतों जैसी ही थी, लेकिन बीच-बीच में मर्दाना आवाज भी आ रही थी. ऐसे में उसके हुलिए को ग्रेज़िएला की पुरानी तस्वीर से मिलाया गया. तब जाकर अधिकारियों को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है. अधिकारियों ने जांच शुरू की. यह भी पता चला कि बेटा अपनी मां के नाम पर टैक्स भी नियमित रूप से फाइल कर रहा था.
यह भी पढ़ें- सेना में जवानों की कमी! अब हर साल 1 लाख अग्निवीर भर्ती होंगे
उन्होंने बेटे से संपर्क किया और कहा कि उसकी मां को एक औपचारिकता पूरी करने के लिए ऑफिस आना होगा. जैसे ही वह मां के भेष में फिर से आया, अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में आरोपी बेटे ने इस धोखाधड़ी में शामिल होने की बात मान ली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे के घर की तलाशी ली तो उसकी मां की लाश एक चादर में लपेटी हुई स्लीपिंग बैग के अंदर मिली. पुलिस का मानना है कि मां की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई होगी. पोस्टमार्टम के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी.
वीडियो: कानपुर में मां पर बेटे की हत्या करवाने का आरोप, हत्या की वजह जान हैरान रह जाएंगे


