The Lallantop
Advertisement

ड्राइवर ने खाया कटहल, मशीन ने बताया बहुत दारू पी रखी है, अफसर भी रह गए हक्के-बक्के

ड्यूटी जॉइन करने से पहले ड्राइवर रूटीन ब्रेथलाइजर टेस्ट करा रहा था. टेस्ट के दौरान मशीन की रीडिंग अचानक 0 से 10 तक पहुंच गई. लेकिन ड्राइवर ने शराब पीने की बात से तुरंत इनकार कर दिया. उसने ब्लड टेस्ट कराने की मांग की. जांच करने पर मामला खुला.

Advertisement
Kerala Driver Eat Jackfruit Failed In Breathalyzer Test
केरल का है मामला. (फाइल फोटो)
pic
शिबीमोल केजी
font-size
Small
Medium
Large
23 जुलाई 2025 (Published: 11:21 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक है.” यह लाइन अक्सर शराब की बोतलों पर लिखी होती है. लेकिन अब लगता है कि कटहल पर भी यह लाइन चस्पा करनी पड़ेगी. क्योंकि कटहल लोगों को ‘शराबी’ बना रहा है. खबर है कि केरल में एक बस ड्राइवर को ब्रेथलाइजर टेस्ट मशीन ने ‘शराबी’ करार दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन-सी बड़ी बात है. ड्राइवर ने शराब पी होगी इसलिए ही वह टेस्ट में फेल हो गया. लेकिन हकीकत ये है कि ड्राइवर ने शराब नहीं, ब्रेथलाइजर टेस्ट से पहले कटहल खाया था.

यह भी पढ़ेंः बिजली कटौती के खिलाफ उतरे लोग, 250 पर FIR, इंस्पेक्टर बोला- ‘बिना लाइट के रोज...’

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, मामला पथानामथिट्टा के पंडालम डिपो का है. केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) का एक ड्राइवर ड्यूटी जॉइन करने से पहले रूटीन ब्रेथलाइजर टेस्ट करा रहा था. टेस्ट के दौरान मशीन की रीडिंग अचानक 0 से 10 तक पहुंच गई. अमूमन मशीन यह रीडिंग तब दिखाती है जब किसी ने बहुत शराब पी हो. लेकिन ड्राइवर ने शराब पीने की बात से तुरंत इनकार कर दिया. उसने ब्लड टेस्ट कराने की मांग की.

इसी दौरान पता चला कि एक अन्य कर्मचारी अपने घर से कटहल लाया था. उसने डिपो में मौजूद अपने साथियों को भी कटहल पार्टी दी. कई कर्मचारियों ने जमकर कटहल का स्वाद चखा था. टेस्ट में फेल होने वाला ड्राइवर भी इसमें शामिल था. सिर्फ उसकी ही नहीं उसके अलावा तीन अन्य कर्मचारियों की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. 

यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ से क्या बात हुई? बृजभूषण सिंह मंत्री पद, गिला-शिकवा, सब पर साफ बोल गए

जब इन सभी पर शक हुआ तो खुद अधिकारी इसकी जांच करने में जुटे. एक अधिकारी ने खुद अपना ब्रेथ टेस्ट करवाया. पहले तो रीडिंग जीरो आई. फिर अधिकारी ने कटहल खाया और दोबारा टेस्ट किया. इस बार मशीन की रीडिंग बढ़ गई. टेस्ट के बाद साफ हो गया कि गलती ड्राइवर की नहीं, बल्कि मशीन की थी. उधर, अधिकारियों ने मशीन को जांच के लिए भेजा है. उनका कहना है कि जैकफ्रूट की वजह से यह गड़बड़ी हुई.

वीडियो: कटहल से चोट लगी, सर्जरी के लिए अस्पताल गया, पर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement