छत पर महिला को देख पड़ोसी ने वीडियो बनाया, बोला- 'डिलीट करने के पैसे दे', फिर वायरल कर दिया
जब पीड़िता का पति इस बारे में आरोपी से बात करने गया तो सन्नी ने महिला के पति की लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. साथ ही ये धमकी भी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देगा.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक शख्स ने छत पर सो रही महिला का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. महिला उस वक्त अर्धनग्न अवस्था में थी. आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद युवक ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महिला से 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी. इतना ही नहीं, जब पीड़िता का पति मामले की शिकायत करने पहुंचा तो आरोपी ने कथित तौर पर उसे लाठी-डंडों से पीट दिया और जान से मारने की धमकी भी दी.
आजतक से जुड़े अखिलेश कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक मामला कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़िता ने बताया कि 18 नवंबर के दिन वो घर की छत पर सो रही थी. उस वक्त वो अर्धनग्न अवस्था में थी. तभी पड़ोस में रहने वाला सनी छत पर चढ़ आया और मोबाइल से उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद सनी ने महिला से वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की.
डर के मारे महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिया. मामला यहीं नहीं रुका. जब पीड़िता का पति इस बारे में आरोपी से बात करने गया तो सनी ने उसकी लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. साथ ही ये धमकी भी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देगा.
आखिरकार ब्लैकमेलिंग और मारपीट से तंग आकर पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और मंझनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी सनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. सदर सीओ शिवांक सिंह ने बताया,
“19 नवंबर को महिला ने तहरीर दी थी कि पड़ोसी युवक ने 18 नवंबर की रात उसका वीडियो रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल किया. उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. और 50 हजार रुपये की मांग की. जब महिला के पति ने आग्रह किया कि वीडियो वायरल न किया जाए, तो उनके साथ मारपीट की गई."
सीओ ने बताया कि मामले में उक्त धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो: पड़ताल: कौशाम्बी में मुस्लिम युवक की लिंचिंग के दावे के साथ वीडियो वायरल


