The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Karnataka Man Stabs Woman On Her Birthday For Refusing Marriage Proposal

बर्थडे पर प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज किया, इनकार मिला तो सीने पर चाकू घोपकर भागा

कार्तिक ने रचिता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और तारीख भी तय कर ली थी. लेकिन रचिता के परिवार ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया. परिवार के दबाव में रचिता ने कार्तिक का मोबाइल नंबर दो हफ्ते पहले ब्लॉक कर दिया था, जिससे वो और अधिक गुस्से में आ गया.

Advertisement
Karnataka Man Stabs Woman On Her Birthday For Refusing Marriage Proposal
11 सितंबर को रचिता के बर्थडे के अवसर पर कार्तिक ने उसे बधाई देने के बहाने बुलाया थे. (सांकेतिक फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
12 सितंबर 2025 (Published: 11:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के उडुपी जिले में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने की वजह से हमला कर दिया (Man Stabs Woman On Birthday). इसमें लड़की बुरी तरह घायल हो गई. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और वो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.

शादी के लिए नहीं मानी, तो किया हमला

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला उडुपी के ब्रह्मावर कस्बे के कोक्कर्ण गांव का है. जहां के रहने वाले आरोपी कार्तिक ने अपनी गर्लफ्रेंड रचिता पूजारी को उसके जन्मदिन के चाकू मार दिया. कार्तिक रचिता के पड़ोस में ही रहता था. वो पिछले कई वर्षों से उसके साथ रिलेशनशिप में था.

रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक ने रचिता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और तारीख भी तय कर ली थी. लेकिन रचिता के परिवार ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया. परिवार के दबाव में रचिता ने कार्तिक का मोबाइल नंबर दो हफ्ते पहले ब्लॉक कर दिया था, जिससे वो और अधिक गुस्से में आ गया.

सीने पर किया हमला

11 सितंबर को रचिता के बर्थडे के अवसर पर कार्तिक ने उसे बधाई देने के बहाने बुलाया. वो काम पर जाते समय रास्ते में रुकी, जहां कार्तिक ने फिर से शादी का प्रस्ताव रखा. रचिता ने साफ तौर पर इनकार कर दिया. इससे गुस्से से भड़के कार्तिक ने अचानक चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया. आरोपी ने कथित तौर पर रचिता के सीने पर चाकू मारा. इसके बाद उसने उसका गला रेतने की कोशिश भी की. फिलहाल घायल रचिता का मणिपाल के KMC अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. उडुपी पुलिस के अनुसार,

"आरोपी ने पीड़िता को काम पर जाते समय रास्ते में रोक लिया और अचानक चाकू से हमला कर दिया."

अभी तक कार्तिक की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दबिश बढ़ा दी है. मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: धर्मस्थल केस में 80 लाशें गाड़ने का दावा करने वाला शख्स अरेस्ट, झूठे दावे करने का आरोप

Advertisement