The Lallantop
Advertisement

गर्लफ्रेंड ने शादी का दबाव बनाया तो कर दी हत्या, शव को दफना भी दिया, पर एक गलती ने खुलासा कर दिया!

Karnataka Man Kills Girlfriend: जब सतीश से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपराध क़ुबूल कर लिया. बाद में वह पुलिस को उस जगह भी ले गया जहां उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मारकर दफनाया था.

Advertisement
Karnataka man kills and buries lover
मधुश्री अंगड़ी(बाएं) की हत्या के आरोप में सतीश हिरेमठ(दाएं) गिरफ़्तार. (फ़ोटो- आजतक)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
15 जून 2025 (Updated: 15 जून 2025, 02:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के गडग ज़िले में एक युवक ने कथित तौर पर शादी का दबाव बनाने पर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. आरोप है कि उसने सबूत मिटाने के लिए शव को दफना भी दिया. ये घटना क़रीब छह महीने पहले हुई थी. जो अब पुलिस जांच में बाहर आई है.

पीड़िता की पहचान गडग इलाक़े के नारायणपुरा गांव की मधुश्री अंगड़ी के रूप में हुई है. आरोपी सतीश हिरेमठ भी उसी गांव का रहने वाला है. दोनों कथित तौर पर छह साल से 'रिलेशनशिप' में थे. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, मधुश्री के परिवार को इस 'रिलेशनशिप' के बारे में पता था. इसलिए उन्होंने उसे गडग में रिश्तेदारों के पास रहने के लिए भेज दिया था.

16 दिसंबर, 2024 की रात को मधुश्री अपने रिश्तेदारों के घर से चली गई. फिर कभी नहीं दिखी. परिवार वालों ने 12 जनवरी, 2025 को बेतागेरी पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस तब से ही मामले की जांच में जुटी हुई थी.

अधिकारियों के मुताबिक़, जांच में पता चला कि सतीश 16 दिसंबर की रात को मधुश्री को नारायणपुरा के पास एक फार्महाउस में ले गया था. जब मधुश्री ने कथित तौर पर शादी पर जोर दिया, तो दोनों में बहस हो गई. इसी दौरान गुस्से में आकर सतीश ने मधुश्री की ‘हत्या’ कर दी. फिर बाद में शव को एक नाले के पास दफना दिया.

ये भी पढ़ें- राजा की हत्या के बाद बुर्का पहनकर भागी थी सोनम

पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि सतीश पेट्रोल पंप पर काम करता रहा. ताकि सबूतों को मिटाया जा सके. इसके लिए वो समय-समय पर शव के अवशेषों को कहीं और बिखेरने के लिए लौटता था. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सतीश से पूछताछ की. इस दौरान उसने पहले दावा किया था कि उसने मधुश्री को शहर के बाहरी इलाक़े में छोड़ा था. गडग के SP बीएस नामेगौड़ा ने बताया,

शुरू में हमें लगा कि दोनों ने मिलकर ऐसा किया होगा. उसने कहा कि वो कहीं चली गई है और कुछ दिनों बाद उससे मिल सकती है. लेकिन इंतजार करने के बाद भी, कोई और हलचल या संपर्क नहीं हुआ.

इससे पुलिस का संदेह और बढ़ गया. जब सतीश से गंभीरता से पूछताछ की गई, तो उसने अपराध क़ुबूल कर लिया. बाद में सतीश पुलिस को दफनाने वाली जगह पर भी ले गया. पुलिस ने आगे बताया कि कुछ कंकाल के अवशेष बरामद किए गए हैं. आगे की फोरेंसिक और दूसरी तरह की जांच चल रही है. SP बीएस नामेगौड़ा ने आगे बताया,

आरोपी ने शव को इस तरह से दफनाया था कि न तो पुलिस और न ही आम लोगों को शक हो. क्योंकि उसे लगा कि अगर शव नहीं मिला, तो कोई शक नहीं करेगा.

पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की जांच और सबूत जुटाने के लिए उसे पुलिस हिरासत में लेने की योजना है.

वीडियो: पंजाब की इंस्टा क्वीन कमल कौर की हत्या, कार में मिला शव, क्या कहानी सामने आई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement