The Lallantop
Advertisement

बेटा बहुत शरारत करता था, मां ने लोहे की गर्म रॉड से शरीर दाग दिया, हालत देख पुलिस-पड़ोसी दंग रह गए

पुलिस ने बताया कि महिला अपने बेटे की हरकतों से गुस्से में थी. जिसके बाद उसने कथित तौर पर गर्म लोहे की रॉड से उसके हाथ, पैर और गर्दन को जला दिया. जिसके चलते उसे गंभीर घाव आ गए.

Advertisement
Mother Burns Son with Hot Iron Rod
कर्नाटक पुलिस की सांकेतिक तस्वीर. (क्रेडिट - इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
17 जून 2025 (Published: 07:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के हुबली में एक महिला को कथित तौर पर अपने ही बेटे को जलाने के बाद गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि महिला ने सिर्फ इसलिए बच्चे के हाथ, पैर और गर्दन को गर्म लोहे की रॉड से जला दिया कि वो बहुत शरारत करता था. पुलिस ने भी पुष्टि की है कि महिला ने अपनी इस हरकत के पीछे बच्चे के ‘शरारती’ होने को वजह बताया. उसका नाम अनुषा हुलिमारा बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, घटना ओल्ड टाउन हुबली के फोर्थ क्रॉस के टीपू नगर की है. पुलिस ने बताया कि महिला अपने बेटे की हरकतों से गुस्से में रहती थी. सोमवार 16 जून को उसका गुस्सा काबू से बाहर हो गया. उसने कथित तौर पर बेटे को गर्म लोहे की रॉड से कई जगहों से जला डाला. पुलिस के मुताबिक बच्चे के हाथ, पैर और गर्दन में जलने के गंभीर घाव हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपी मां अनुषा के इस टॉर्चर से बच्चा जोर से चिल्लाने लगा तो उसकी आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग भी वहां पहुंचे. लोग बच्चे के गंभीर धावों और लोहे की रॉड देखकर दंग रह गए. पड़ोसियों ने बच्चे को बचाया और पुलिस में अनुषा के खिलाफ शिकायत दी.

इसे भी पढ़ें - राजा रघुवंशी के आखिरी वीडियो में दिखे हत्या के आरोपी, सोनम को क्रॉस करते हुए...

जानकारी मिलते ही मंगलवार को ओल्ड टाउन हुबली पुलिस ने अनुषा को हिरासत में लेकर जांच शुरू की. इसके अलावा पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर डिपार्टमेंट के अधिकारियों से भी मदद ली ताकि बच्चे को जरूरी उपचार और मानसिक सहायता दी जा सके.

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बच्चा बता रहा है कि कैसे उसकी मां ने ही उसे जलाया है. वीडियो में बच्चा जलने के निशान भी दिखाता है. उसके हाथ, पैर और चेहरे पर जलने के निशानों को साफतौर पर देखा जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: Iran-Israel के बहाने Emmanuel Macron पर भड़के Donald Trump, उड़ाई खिल्ली!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement