The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Karnataka High Court suo moto bengaluru stampede dk shivkumar broke out before media

फूट-फूटकर रोने लगे उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, बोले- 'भगदड़ में मरे बच्चों को देखा तो... '

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री DK Shivkumar मीडिया से बातचीत के दौरान इस घटना को लेकर भावुक नजर आएं. उधर, Karnataka High Court ने बेंगलुरु में हुए हादसे में स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा.

Advertisement
Bengaluru Stampede rcb victory parade dk shivkumar
कर्नाटक हाईकोर्ट बेंगलुरु भगदड़ मामले में 5 जून को सुनवाई करेगी. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 03:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

RCB की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ (Bengaluru Stampede) में 11 लोगों की मौत हो गई. RCB, BCCI और कर्नाटक सरकार सब इस मामले की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आए हैं. लेकिन कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka Highcourt) ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और आज 5 जून को सुनवाई तय की है. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) इस हादसे को लेकर भावुक हो गए. 

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, कर्नाटक हाईकोर्ट आरसीबी की विक्ट्री परेड के दौरान हुई भगदड़ से जुड़े मामले की सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस वी. कामेश्वर राव और जस्टिस सी. एम. जोशी की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

कर्नाटक सरकार ने कोर्ट को यह जानकारी देने पर सहमति जताई है कि घटना कैसे हुई और अब तक क्या-क्या कदम उठाए गए हैं. बताया जा रहा है कि कर्नाटक सरकार कोर्ट में भगदड़ से जुड़ी सारी डिटेल्स रखेगी.

डीके शिवकुमार भावुक हुए

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बेंगलुरु में हुई भगदड़ के बारे में मीडिया को संबोधित करते हुए कैमरे पर रो पड़े. उन्होंने कहा,

 हमें प्रशासनिक सबक सीखना चाहिए. और विपक्ष को लाशों पर राजनीति करने देना चाहिए. मैं बताऊंगा कि उन्होंने लाशों पर कितनी राजनीति की है. लेकिन छोटे बच्चों को देखकर दुख होता है. मैंने उनका दर्द देखा है. पुलिस कमिश्नर ने मुझे 10 मिनट में कार्यक्रम खत्म करने को कहा था. उन्होंने मुझसे कहा कि एक या दो लोगों की मौत हो गई है. इस कार्यक्रम को दस मिनट में खत्म करना होगा. 

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया,

 ऐसा नहीं होना चाहिए था. हमें इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. स्टेडियम की क्षमता 35 हजार है. लेकिन वहां 3 लाख से ज्यादा लोग आ गए. गेट तोड़ दिए गए. हम इस घटना के लिए माफी मांगते हैं.

उन्होंने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी पर इस घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया. डीके शिवकुमार ने कहा, 

बीजेपी राजनीति कर रही है. हमें इस घटना पर बहुत दुख है. हम भविष्य में इसका बेहतर समाधान निकालेंगे.

ये भी पढ़ें - सेलिब्रेशन के दौरान भगदड़ पर पूर्व क्रिकेटर ने किया कोहली का बचाव, बोले- 'विश्वास नहीं कि उन्हें...'

कर्नाटक सरकार ने इस भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी है. उन्होंने आगे बताया कि कर्नाटक सरकार हादसे में घायलों को मुफ्त में इलाज मुहैया करवाएगी. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: RCB की जीत के IPL पर कैसे आरोप लगे? Bengaluru Victory Parade Stampede का जिम्मेदार कौन?

Advertisement