The Lallantop
Advertisement

'घूस देने वालों को मिले मकान', कांग्रेस विधायक की ऑडियो क्लिप से हिली कर्नाटक सरकार

Karnataka: वायरल ऑडियो में कथित तौर पर कांग्रेस विधायक BR Patil दावा करते हैं कि आवास योजना के तहत केवल उन लोगों को मकान दिए गए, जिन्होंने रिश्वत दी. जबकि उनकी सिफारिशों को नजरअंदाज कर दिया गया. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
karnataka Congress MLA BR Patil accuses officials of corruption in housing scheme audio leak
बीआर पाटिल कर्नाटक के अलंद से विधायक हैं (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
20 जून 2025 (Published: 04:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक से कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल का एक कथित ऑडियो क्लिप सामने आई है (BR Patil Audio Leak). इसमें वे राजीव गांधी आवास निगम से जुड़े अधिकारियों पर घूस लेने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि इस योजना के तहत केवल उन लोगों को मकान दिए गए, जिन्होंने रिश्वत दी.

कर्नाटक के अलंद से कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल ‘कर्नाटक राज्य नीति एवं योजना आयोग’ के उपाध्यक्ष भी हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल ऑडियो में बीआर पाटिल दावा करते हैं कि इस योजना के तहत मकान केवल उन लोगों को आवंटित किए गए जिन्होंने रिश्वत दी. जबकि, निर्वाचित प्रतिनिधियों के सिफारिश पत्रों को नजरअंदाज कर दिया गया. ये बातचीत कथित तौर पर बीआर पाटिल और आवास मंत्री जमीर अहमद खान के निजी सहायक (PA) सरफराज खान के बीच की बताई जा रही है. जिसने विवाद खड़ा कर दिया है.

विधायक को यह सवाल करते हुए सुना जा सकता है कि हाउसिंग कॉरपोरेशन ने उनकी सिफारिशों को नजरअंदाज क्यों किया और उन लोगों की सिफारिशों को प्राथमिकता क्यों दी, जिन्होंने इसके लिए पैसे दिए. पाटिल कहते हैं, 

जिसने भी पैसे दिए, उसे घर मिल गए. यह बिजनेस है क्या?

ऑडियो क्लिप में पाटिल पूछते हैं, “अगर ऐसा हुआ तो मेरी क्या इज्जत रह जाएगी?” हालांकि, सरफराज खान को इन आरोपों से इनकार करते हुए यह हुए सुना गया कि अगर घूस लेने वाले लोगों का ब्यौरा उन्हें उपलब्ध करा दिया जाए तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. वहीं, पाटिल ने चेतावनी दी कि अगर लाभार्थियों की लिस्ट पब्लिक कर दी गई तो सरकार हिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल को घूस खिलाने की कोशिश हुई? RSS के नेता का नाम आया? अब CBI जांच करेगी

कर्नाटक BJP ने दी प्रतिक्रिया

लीक हुई ऑडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए सीनियर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि बीआर पाटिल की बात 100 प्रतिशत सच है. येदियुरप्पा ने आरोप लगाया,

इस सरकार में बिना घूस दिए कोई काम नहीं हो सकता. उनके अपने विधायक यह कह रहे हैं. सरकार को इसे स्वीकार करना चाहिए और अपनी गलती सुधारनी चाहिए.

वहीं, हुबली से BJP विधायक महेश तेंगिनाकाई ने भी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक सीनियर विधायक बीआर पाटिल ने खुद ऑडियो में स्वीकार किया है कि कांग्रेस सरकार में किसी भी काम के लिए पैसे की जरूरत होती है, यहां तक ​​कि घर के आवंटन के लिए भी. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कोई 100 प्रतिशत भ्रष्ट सरकार है, तो वह कांग्रेस की सरकार है. 

वीडियो: IAS अधिकारी व्यापारी से 10 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, पुराना वीडियो शेयर कर लोग क्या बोल रहे हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement