The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Sonipat 14 Year Old Electrocution Death in Haryana

बारात में उड़ाए जा रहे थे नोट, मजदूर का बेटा उठाने गया, करंट लगा, मौके पर ही मौत

Haryana News: डांस करते हुए कुछ बारातियों ने नोट उड़ाए. कुछ नोट फार्म हाउस की छत पर चले गए. हिमांशु उन्हें उठाने छत पर पहुंच गया. वहां बिजली के तार से उसे इतनी जोर करंट लगा कि शरीर में आग लग गई.

Advertisement
14 Year Old Electrocution Death
करंट लगने से 14 साल के बच्चे की मौत.(तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
7 मार्च 2025 (Updated: 7 मार्च 2025, 12:01 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के सोनीपत में 14 साल के हिमांशु की करंट लगने से मौत हो गई. हिमांशु, शादी के दौरान बारात में उड़ाए हुए पैसे उठाने छत पर गया था. छत पर बिजली के तार थे, जिनकी चपेट में वो आ गया. इसके बाद उसे इतना तेज करंट लगा कि उसका एक पैर अलग हो गया. हिमांशु की वहीं पर मौत हो गई. 

इंडिया टुडे से जुड़े पवन राठी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सोनीपत के ताजपुर गांव की है. गुरुवार, 6 मार्च की शाम यहीं के त्यागी फार्म हाउस में शादी समारोह का आयोजन हुआ था. रोहतक से एक बारात इसी फार्म हाउस में आई हुई थी. इस दौरान डांस करते हुए कुछ बारातियों ने नोट उड़ाए. पास खड़े हिमांशु की नजर भी इन पर पड़ी. हिमांशु नोट को उठाने पहुंचा. इस दौरान कुछ नोट फार्म हाउस की छत पर चले गए थे. हिमांशु उन्हें भी उठाने छत पर पहुंच गया. वहां बिजली के तार थे जिनकी चपेट में हिमांशु आ गया.

बताते हैं कि करंट इतना जोर का था कि हिमांशु के शरीर में आग लग गई, और वहीं पर उसकी मौत हो गई. घटना के विजुअल से पता चलता है कि करंट लगने से हिमांश का एक पैर भी शरीर से अलग हो गया था. आखिरी समय भी उसके हाथ में नोट नजर आ रहे थे.

इसे भी पढ़ें - रेलवे कर्मचारी ने चलती ट्रेन से भर-भर कूड़ा फेंका, लोगों ने टोका तो मुस्कुरा दिया, वीडियो वायरल

मुरथल थाने के सब इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि हिमांशु गांव के स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. उसके मां-बाप मजदूरी करते हैं. मृतक बच्चे के परिवार ने बताया कि उन्होंने पहले भी तारों की शिकायत की थी, लेकिन किसी ने भी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया.

पुलिस ने हिमांशु की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में होली मिलन को लेकर क्या विवाद हुआ?

Advertisement