The Lallantop
Advertisement

लोगों के ऊपर गिरा 100 फीट ऊंचा रथ, 2 की मौत, कई घायल, इतना बड़ा हादसा हुआ कैसे?

Karnataka के Anekal में हुस्कुर मद्दुरम्मा देवी जात्रा महोत्सव के दौरान 100 फीट ऊंचा रथ गिर गया. दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस घटना का वीडियो भी वायरल है.

Advertisement
anekal tragedy
रथ के नीचे कई लोग दब गए. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
23 मार्च 2025 (Published: 05:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के अनेकल में 100 फीट ऊंचे रथ के गिरने (Anekal Rath Accident) से दो लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल भी हुए हैं. हादसा एक सलाना कार्यक्रम ‘हुस्कुर मद्दुरम्मा देवी जात्रा महोत्सव’ के दौरान हुआ. रायसांद्रा गांव का रथ वहां के मंदिर के पास लोगों के ऊपर गिर गया. इस भव्य जुलूस को देखने के लिए वहां भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे.

पुलिस ने बताया है कि 22 मार्च की शाम को, इस कार्यक्रम के दौरान दो रथ गिरे थे. रायसांद्रा गांव के रथ के नीचे कई लोग दब गए. मृतक की पहचान रोहित और ज्योति के रूप में हुई है. तमिलनाडु के होसुर के रहने वाले रोहित ऑटो चलाते थे. वहीं फूल विक्रेता ज्योति, बेंगलुरु के केंगेरी की रहने वाली थीं. इस घटना में लक्कासांद्रा इलाके के रहने वाले राकेश और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. हेब्बागोडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. जांच चल रही है.

तेज हवाएं और भारी बारिश

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम के समय अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और भारी बारिश होने लगी. उन्होंने कहा कि इसी कारण से दुर्घटना हुई. स्थानीय निवासियों ने पिछले साल की एक घटना के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि 2024 में भी रायसंद्रा गांव का रथ गिर गया था. हालांकि, तब कोई हताहत नहीं हुआ था. 

"पीड़ितों को कोई सहायता नहीं मिली"

पीड़ित परिवारों में इसको लेकर आक्रोश देखा गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानीय अधिकारियों ने इस कार्यक्रम की तैयारी में लापरवाही बरती. घायलों में अधिकतर लोग सड़क किनारे सामान बेचने वाले और दिहाड़ी मजदूर हैं. ये सब वंचित पृष्ठभूमि से हैं. मृतकों और घायलों के परिवारों का आरोप है कि प्रशासन ने उनकी कोई सहायता नहीं की. कोई वित्तीय सहायता भी नहीं मिली और अस्पताल के बिलों का भी भुगतान नहीं किया गया. 

कुछ घायलों ने कहा कि उन्हें हॉस्पिटल का खर्चा उठाने के दिक्कतें आ रही हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद, अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल का दौरा नहीं किया है. शोक भी व्यक्त नहीं किया.

ये भी पढ़ें: Puri Rath Yatra: रथ से उतारते वक्त लोगों पर गिरी मूर्ति, 8 घायल

एक दूसरी घटना भी हुई. डोड्डानगरमंगला गांव के रथ को मेले में लाया जा रहा था. तभी चिक्कनगरमंगला इलाके में वो गिर गया. इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई. खराब मौसम के कारण बाकी के रथों को रोक दिया गया.

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: महाकुंभ भगदड़ के बाद क्या-क्या हुआ? अखाड़ों के रथ के पीछ भागने लगे लोग

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement