The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • karnataka 9th class student gave birth to a child in the school toilet, main accused arrested

9वीं की छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म, प्रिंसिपल, टीचर और वार्डन सस्पेंड

पीड़ित बच्ची जिले के सरकारी आवासीय विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा है. 27 अगस्त को उसने स्कूल के शौचालय में एक बच्चे को जन्म दिया. अब इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
karnataka 9th class student gave birth to a child in the school toilet,
पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो: इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
31 अगस्त 2025 (Published: 11:46 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के यादगिर में कक्षा 9 की एक छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया. लड़की और नवजात दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान परमन्ना निंगप्पा वारी (30) के तौर पर हुई है.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित बच्ची जिले के सरकारी आवासीय विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा है. बुधवार, 27 अगस्त को स्कूल के शौचालय में उसने बच्चे को जन्म दिया. SP पृथ्वी शंकर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में यह पता चला है कि पीड़ित बच्ची अनुसूचित जनजाति से संबंधित है. इसलिए आरोपी के खिलाफ SC/ST (अत्याचार निवारण) एक्ट, 1989 की धारा भी जोड़ी गई है.

आगे उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जबकि FIR में नामजद अन्य चार आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद कर्नाटक राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शशिधर कोसाम्बे ने इस मामले में शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि चूंकि संबंधित अधिकारी आयोग को सूचित करने में विफल रहे, इसलिए स्कूल के प्रधानाचार्य और स्टाफ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: 9वीं क्लास में पढ़ने वाली स्टूडेंट ने बच्चे को दिया जन्म, हॉस्टल का वार्डन सस्पेंड

उन्होंने ये भी बताया कि राज्य में इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. SP शंकर ने कहा,

मैंने DCP यादगिर से घटनास्थल का दौरा करने और मामला दर्ज करने को कहा है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को हर महीने लड़की की जांच करनी चाहिए थी. लेकिन, ऐसा लगता है कि उनकी तरफ से चूक हुई है. हमने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया है.

इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए, कर्नाटक आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसाइटी (KREIS) ने प्रधानाचार्य, वार्डन और दो टीचरों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: 10वीं के स्टूडेंट के साथ महिला टीचर ने की न्यूड वीडियो कॉल, मां ने देखा तो दर्ज हुआ केस

Advertisement