कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हमला, चार महीने में तीसरी बार फायरिंग हुई
Firing At Kapil Sharma Cafe: फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने ली है, जो खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी बताते रहे हैं.

कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में फिर हमला हुआ है. बताया गया कि हमलावरों ने कैफे पर कई राउंड गोलिया चलाईं. इस हमले का कथित वीडियो भी सामने आया है. कनाडा के सरे इलाके में स्थित इस कैफे में बीते कुछ महीनों में ये तीसरा हमला है. घटना की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने ली है, जो खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी बताते रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमला बुधवार, 15 अक्तूबर की देर रात हुआ था. कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए 16 अक्टूबर को सोशल मीडिया पोस्ट किया. उन्होंने आम जनता को इससे दूर रहने की चेतावनी दी. लिखा,
हम कुलदीप सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों (कैप्स कैफे में) हुई तीन गोलीबारी की जिम्मेदारी लेते हैं. हमारी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है... जिन लोगों के साथ हमारा विवाद है, उन्हें हमसे दूर रहना चाहिए. जो लोग अवैध काम करते हैं, उन्हें भी तैयार रहना चाहिए.
इसके अलावा इन गुंडों ने ‘बॉलीवुड से जुड़े लोगों को भी धमकी दी. वीडियो में कहा कि 'बॉलीवडु में धर्म के खिलाफ बोलने वालों, आपको भी तैयार रहना चाहिए... गोलियां कहीं से भी आ सकती हैं.’
कपिल शर्मा का कैप्स कैफे पिछले हमलों में हुए नुकसान के बाद हाल ही में फिर से खुला है. वायरल हुए वीडियो में इस कैफे पर कई राउंड गोलियां चलती दिखाई दे रही हैं. वीडियो को एक गाड़ी के अंदर से शूट किया गया. जिसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी खिड़की से हाथ बाहर निकालकर हैंडगन से कई गोलियां चलाता है. बताया जा रहा है कि हमलावर बिना मास्क के आए हुए थे, जिससे उनकी हिमाकत का अंदाजा लगाया जा सकता है. लल्लनटॉप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
पहले भी हुए हमलेये तीसरी बार है, जब कैप्स कैफे को निशाना बनाया गया है. पहली गोलीबारी 10 जुलाई, 2025 को हुई. इस फायरिंग की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हरजीत सिंह लड्डी ने ली. लड्डी ने कहा कि कपिल शर्मा के शो में एक प्रतिभागी ने निहंग सिखों की पारंपरिक पोशाक और आचरण पर ‘मजाकिया’ टिप्पणी की थी, जिससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं.
इसके बाद, दूसरी गोलीबारी 7 अगस्त, 2025 को हुई. फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों नाम के गैंगस्टर ने ली थी, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताता रहा है. बताते चलें, कनाडा में कपिल शर्मा के Caps Cafe का इसी साल 7 जुलाई को उद्घाटन किया गया था.
वीडियो: कॉमेडियन कपिल शर्मा के Kaps cafe पर फायरिंग, हमलावरों ने क्या धमकी दी?