कपिल शर्मा के कैफे पर गोलियां क्यों चलाईं? हरजीत सिंह लड्डी ने बताई वजह
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लड्डी ने कहा कि बुधवार रात ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर हुई फायरिंग के पीछे वह और तूफान सिंह हैं.

कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक लड्डी ने कहा है कि कपिल शर्मा के शो में एक प्रतिभागी ने निहंग सिखों की पारंपरिक पोशाक और आचरण पर ‘मजाकिया’ टिप्पणी की थी, जिससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लड्डी ने कहा कि बुधवार रात ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर हुई फायरिंग के पीछे वह और तूफान सिंह हैं. दोनों BKI से जुड़े हैं. बब्बर खालसा इंटरनेशनल को कनाडा सरकार ने एक आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है. जबकि हरजीत सिंह लड्डी भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है.
घटना के बाद लड्डी ने कहा,
"एक किरदार निहंग सिखों की पोशाक में दिखा और उनके आचरण पर कुछ हास्यपूर्ण टिप्पणियां की गईं. इन हरकतों को अपमानजनक माना गया और इससे समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. किसी भी धर्म या आध्यात्मिक पहचान का मज़ाक कॉमेडी के नाम पर नहीं उड़ाया जा सकता."
'निहंग' सिख धर्म की एक पारंपरिक और योद्धा परंपरा है. ये सिख अपनी नीली पोशाक, पारंपरिक हथियारों और पुराने सिख युद्धक रीति-रिवाजों के लिए जाने जाते हैं.
लड्डी ने आगे कहा कि समुदाय ने कपिल शर्मा के मैनेजर से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. लड्डी ने कहा, “कपिल शर्मा ने अब तक सार्वजनिक रूप से माफ़ी क्यों नहीं मांगी?”
इससे पहले बुधवार को कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे’ पर गोलीबारी की गई. यह रेस्टोरेंट 4 जुलाई को खोला गया था. घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची है. कपिल शर्मा ने इस घटना पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
वीडियो: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, जिम्मेदारी लेने वाला संगठन कौन?