कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, धमकी भी आई- 'अगली बार मुंबई में...'
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर दोबारा फायरिंग हुई है. इस बार फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों नाम के शख्स ने ली है. उसने अपने आपको लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का बताया है.

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर दोबारा फायरिंग हुई है. फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों नाम के गैंगस्टर ने ली है, जिसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है. फायरिंग का वीडियो भी वायरल किया गया है, जिसमें कार में बैठकर फायरिंग की जा रही है.
कनाडा के सरे में कपिल शर्मा का Caps Cafe है, जिसका इसी साल 7 जुलाई को उद्घाटन किया गया था. इसके तीन दिन बाद ही 10 जुलाई को पहली बार कैफे पर फायरिंग की गई थी. तब धड़ाधड़ 9 गोलियां दागी गई थीं. फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत लाड्डी ने ली थी, जो NIA की लिस्ट में मोस्ट वॉन्डेट है.
इसके बाद गुरुवार, 7 अगस्त को कपिल के कैफे में दोबारा फायरिंग की घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना की जिम्मेदारी ली गई है, पोस्ट में लिखा है,
“जय श्री राम, सतश्रीअकाल, राम-राम सभी भाइयों को. आज (गुरुवार, 8 अगस्त) को सरे (Surrey) में जो कपिल शर्मा के कैप्स कैफे (Kaps Cafe) पर फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं. हमने इसको (संभवत: टारगेट को) कॉल की थी. इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो कार्रवाई करनी पड़ी. अब भी रिंग नहीं सुनेगा तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में करेंगे.”
लल्लनटॉप इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
घटना के बारे में सरी पुलिस का बयान भी आया है. सरी पुलिस सर्विस (SPS) के अधिकारी ने बताया,
7 अगस्त, गुरुवार की सुबह लगभग 4:40 बजे SPS के जवान को 8400 ब्लॉक, 120 स्ट्रीट पर एक दुकान के बाहर गोली चलने की सूचना मिली, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे. इसी दुकान पर 10 जुलाई 2025 को भी ऐसी ही घटना हुई थी. पुलिस और डेल्टा पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौके पर गए. गोली लगने से दुकान की खिड़कियां और दीवारें टूट गईं, लेकिन दुकान पर काम कर रहे लोग बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं आई.
अधिकारी ने कहा कि सरी पुलिस सर्विस की Frontline Investigative Support (FLIS) टीम इस मामले की आगे जांच कर रही है.
वीडियो: आयरलैंड में 6 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स हमला, चेहरे पर मुक्के मारे