The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kanpur shubham dwivedi playing rummy video viral lost life in pahalgam attack

'मैं सबको हरा दूंगा... ', कानपुर के शुभम द्विवेदी का पहलगाम हमले से पहले का वीडियो वायरल

Kanpur के रहने वाले Shubham Dwivedi बड़े सीमेंट कारोबारी थे. तीन पीढ़ियों से उनका परिवार सीमेंट के बिजनेस से जुड़ा है. इसी साल 12 फरवरी को शुभम की शादी हुई थी. वह अपनी पत्नी एशान्या और परिवार के 11 सदस्यों के साथ जम्मू कश्मीर घूमने गए थे. अब उनका एक वीडियो वायरल है.

Advertisement
shubham dwivedi jammu kashmir pahalgam
शुभम वायरल वीडियो में ताश खेलते हुए दिख रहे हैं. (इंस्टा ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
23 अप्रैल 2025 (Updated: 23 अप्रैल 2025, 03:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में हुए हमले में अब तक 28 लोगों की मौत की खबर है. इनमें कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) का नाम भी शामिल है. वो अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ कश्मीर गए थे. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है. इसमें शुभम अपनी पत्नी और दूसरे फैमिली मेंबर्स के साथ होटल के कमरे में ताश खेलते नजर आ रहे हैं. 

वायरल वीडियो में ताश खेलने के दौरान शुभम कहते हैं कि ‘मैं सबको हरा दूंगा’. जिस पर उनके सारे फैमिली मेंबर्स ठहाके लगाते हुए नजर आते हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो उनकी पत्नी एशन्या ने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.

इसी साल 12 फरवरी को शादी हुई थी

कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी बड़े सीमेंट कारोबारी थे. तीन पीढ़ियों से उनका परिवार सीमेंट के बिजनेस से जुड़ा है. इसी साल 12 फरवरी को शुभम की शादी हुई थी. वह अपनी पत्नी एशान्या और परिवार के 11 सदस्यों के साथ जम्मू कश्मीर घूमने गए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभम द्विवेदी के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि नवविवाहित जोड़े ने 23 अप्रैल की दोपहर में पहलगाम में घुड़सवारी करने का फैसला किया. जबकि परिवार के बाकी लोग अपने होटल के पास ही रुक गए. उन्होंने आगे बताया कि इसी दौरान दो-तीन आतंकवादी शुभम और उनकी पत्नी के पास पहुंचे. और उनसे पहचान पूछने के बाद शुभम के सिर में गोली मार दी. जिसके चलते उनकी मौत हो गई.

rftgryyr
इंडिया टुडे

ये भी पढ़ें - 'कलमा पढ़वाया, नहीं पढ़ पाए, गोली मार दी... ', कानपुर के शुभम की पत्नी ने बताया क्या-क्या हुआ था

22 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे आतंकियों ने टूरिस्टों पर हमला किया था. जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान बेस्ड लश्कर-ए-तैयबा के स्थानीय संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट'(TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही रोक दिया. और स्वदेश लौट गए. हमले के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. और तत्काल सुरक्षा हालातों की समीक्षा के लिए पहलगाम के लिए निकल गए. राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने इस हमले की निंदा की है. और केंद्र सरकार से हमले की जवाबदेही तय करने की मांग की है. 

वीडियो: पहलगाम हमला: जान गंवाने वालों में Navy Officer भी, 16 अप्रैल को ही हुई थी शादी

Advertisement

Advertisement

()