'कलमा पढ़वाया, नहीं पढ़ पाए, गोली मार दी... ', कानपुर के शुभम की पत्नी ने बताया क्या-क्या हुआ था
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकवादी हमले के दौरान आतंकियों ने कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी हत्या कर दी. शादी के बाद दूसरी बार वह पहलगाम गए थे. उनकी पत्नी ने आपबीती सुनाई है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) के रहने वाले कारोबारी शुभम द्विवेदी अपनी शादी के बाद दूसरी बार पहलगाम (Pahalgam) आए थे. इस बार उन्होंने सोचा था कि परिवार के साथ जाएंगे. पत्नी और उनके परिवार के कुल मिलाकर 11 लोग जम्मू-कश्मीर के उस सुंदर इलाके में छुट्टियां मनाने गए थे. उन्हें क्या पता था कि शुभम की पहलगाम की यह दूसरी यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन जाएगी. आतंकवादियों (Pahalgam Terrorists Attack) ने शुभम को कलमा पढ़ने के लिए कहा. वह नहीं पढ़ पाए तो उन्हें गोली मार दी. उनकी पत्नी को ये कहते हुए छोड़ दिया कि वो जाकर सरकार को बताएं कि आतंकियों ने क्या किया है.
12 फरवरी को हुई थी शादीशुभम कानपुर के चकेरी इलाके के रहने वाले थे. एमबीए करने के बाद वह अपने फैमिली बिजनेस में हाथ बंटा रहे थे. पिता संजय द्विवेदी के सीमेंट के बिजनेस का मैनेजमेंट देख रहे थे. 12 फरवरी को उनकी शादी ऐशान्या द्विवेदी से हुई थी. शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शादी के बाद वह एक बार पहलगाम जा चुके थे. इस बार उन्होंने तय किया कि परिवार के साथ जाएंगे. शुभम और ऐशान्या दोनों के परिवार के 11 लोग 17 अप्रैल को कानपुर से पहलगाम के लिए निकले थे. वे 23 अप्रैल को वापस लौटने वाले थे.

सौरभ ने बताया कि पहलगाम में शुभम और उनकी पत्नी ऐशान्या ने घोड़े पर सवार होकर पहाड़ पर जाने का फैसला किया. तभी आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सौरभ ने बताया कि उन्होंने घटना का एक वीडियो देखा, जिसमें शुभम भी था. उसकी पत्नी ने बताया कि आतंकवादियों ने उससे उसका नाम पूछा. फिर उसे कलमा पढ़ने के लिए कहा. जब वो कलमा नहीं पढ़ पाया तो उसे गोली मार दी. ऐशान्या ने सौरभ को बताया कि उसने आतंकवादियों से उसे भी गोली मार देने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया. आतंकियों ने उससे कहा कि वह वापस जाए और सरकार को बताए कि उन्होंने क्या किया है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए. दोपहर करीब 2.30 बजे ये आतंकी हमला हुआ. इस दौरान पहलगाम के बैसरन मैदान में वर्दी पहने आतंकवादियों के एक ग्रुप ने टूरिस्ट्स पर गोलीबारी की. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा की स्थानीय शाखा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने बैसरन में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.
वीडियो: मंजुनाथ की पत्नी ने घटना पर क्या बताया?