"मैं जीना चाहता हूं मां..." वायरल वीडियो में टूटे BLO सर्वेश, SIR ड्यूटी पर थे
Muradabad BLO Suicide: 43 साल के सर्वेश दलित समाज से थे. एक स्कूल में शिक्षक और चुनाव आयोग की यह ड्यूटी अतिरिक्त. परिवार का आरोप है. अधिकारी लगातार दबाव डाल रहे थे. बिना रूके. बिना इंसान की थकान पूछे. इस प्रेशर ने ही उनकी जान ले ली.

जब से वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेसिव रिवीजन शुरू हुआ है. तब से एक के बाद एक दर्दनाक खबरें सामने आ रही हैं. बूथ लेवल ऑफिसर. यानी BLO. जिनके कंधों पर चुनाव की सबसे नींव जैसी जिम्मेदारी होती है. वही लोग टूट रहे हैं. कोई अस्पताल में पहुंच रहा है. कोई घर लौट ही नहीं पा रहा.
ताजा घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की है. यहां SIR की ड्यूटी कर रहे सर्वेश सिंह ने 30 नवंबर को अपनी जान दे दी. मौत से ठीक पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया. वही वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है. और दिल दहला रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है?NDTV की खबर के मुताबिक वीडियो में सर्वेश जैसे बिखर रहे हों. आंखें लाल. चेहरे पर आंसुओं की नदियां. सांसें थरथराती हुई. मां को पुकारते हैं. कहते हैं. काम का दबाव बहुत है. मैं जीना चाहता हूं मां. लेकिन दबाव मुझे जीने नहीं दे रहा. अपनी चार छोटी बेटियों का जिक्र करते हैं. उनकी जिंदगी उनकी चिंता. फिर भी खुद मजबूर.
BLO के परिजन गुस्से मेंपरिवार सदमे में है. बेहड़ी गांव की चौखट पर मातम बैठा है. 43 साल के सर्वेश दलित समाज से थे. एक स्कूल में शिक्षक और चुनाव आयोग की यह ड्यूटी अतिरिक्त. परिवार का आरोप है. अधिकारी लगातार दबाव डाल रहे थे. बिना रूके. बिना इंसान की थकान पूछे. इस प्रेशर ने ही उनकी जान ले ली. घर वाले अब पूछ रहे हैं. आखिर सर्वेश की मौत का जिम्मेदार कौन.
देश भर से आ रही खबरेंयह कोई पहली खबर नहीं. देश के अलग अलग राज्यों से अब तक 10 से ज्यादा BLO की मौत की खबरें आ चुकी हैं. कोई दिल के दौरे से गिरा. कोई अवसाद में चला गया. कई ने अपनी आखिरी पंक्तियों में यही लिखा कि SIR वर्क प्रेशर असहनीय हो गया था.
मतदान के अधिकार को मजबूत करने वाली इस प्रक्रिया में ही अगर वह लोग खो जाएं जो इसे जमीन पर लागू करते हैं. तो सोचिए. कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है.
सवाल यह है कि ऐसे हालात में इंसान की सुनवाई कौन करेगा. नियम कानून अपनी जगह. लेकिन उन लोगों के लिए क्या. जो हर दिन घर से यह सोचकर निकलते हैं कि देश की लोकतंत्र यात्रा में एक ईंट हम भी जोड़ें. और लौटते ही नहीं.
(यह भी पढ़ें: BLOs की मौत का मजाक उड़ाने वाले उनकी दिक्कतें जानकर शर्मिंदा हो जाएंगे)
मुरादाबाद से सर्वेश की टूटती आवाज पूरे सिस्टम के लिए चेतावनी है. काम जरूरी है. चुनाव जरूरी है. लेकिन इससे भी जरूरी है. वह लोग जो यह सब संभव बनाते हैं.
उनकी सांसें बची रहनी चाहिए. उनकी उम्मीदें जिंदा रहनी चाहिए. उनकी जिंदगी सलामत रहनी चाहिए.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
वीडियो: BLO को ग्राउंड पर इन 10 दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा, समाधान क्या है?


