The Lallantop
Advertisement

'वो कॉलेज की अंदरूनी राजनीति का शिकार हुआ', बोले कोलकाता गैंगरेप के आरोपी मोनोजीत के पिता

Kolkata Rape Case: आरोपी मोनोजीत मिश्रा के पिता ने घटना के वक्त कॉलेज में सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनके बेटे को फंसाया गया है. इस बीच, पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आई है. क्या पता चला?

Advertisement
kolkata law college rape case update accused Monojit Misra fathers Statement
मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा (बाएं) के पिता राबिन मिश्रा (दाएं) का बयान आया है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
राजेश साहा
font-size
Small
Medium
Large
29 जून 2025 (Published: 08:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा (Monojit Misra) के पिता का बयान सामने आया है. मोनोजीत के पिता का कहना है कि अगर उनका बेटा दोषी पाया जाता है, तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके बेटे को फंसाया गया है (Kolkata Law College Rape Case).

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी मोनोजीत मिश्रा के पिता राबिन मिश्रा ने घटना के वक्त कॉलेज में सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 

कॉलेज में सुरक्षा गार्ड्स को चौबीसों घंटे मौजूद रहना चाहिए. मुझे मीडिया से पता चला कि यह घटना कॉलेज के सुरक्षा गार्ड के रूम के अंदर हुई. घटना के वक्त सुरक्षा गार्ड कहां थे?

हालांकि, पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के अलावा एक चौथे शख्स को भी गिरफ्तार किया है. जो कॉलेज का सुरक्षा गार्ड है. घटना की अनदेखी करने और अधिकारियों को सूचित न करने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी के पिता राबिन मिश्रा ने कहा, 

मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अगर दोषी साबित होता है तो मोनोजीत को कानून के मुताबिक सजा दी जाएगी. मुझे कोलकाता पुलिस और न्यायपालिका द्वारा की जा रही जांच पर पूरा भरोसा है. ऐसी घटनाएं बेहद निंदनीय हैं. कोलकाता पुलिस बहुत कुशल है और वह निष्पक्ष जांच करेगी.

उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका बेटा कॉलेज की अंदरूनी राजनीति का शिकार हुआ है. उसे फंसाया गया है. राबिन ने आगे बताया कि मोनोजीत कुछ वक्त पहले ही घर छोड़कर चला गया था और तब से वह अपने बेटे को अक्सर नहीं देख पाते हैं. उन्होंने कहा, 

मेरे घर में एक बुजुर्ग मां हैं. मोनोजीत की मां भी बहुत बीमार हैं. लेकिन अब मोनोजीत इस घर में नहीं रहता. अब उसका मुझसे ज्यादा संपर्क नहीं है.

मेडिकल रिपोर्ट में क्या पता चला?

इस बीच, पीड़िता ने शनिवार, 28 जून को अलीपुर अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में क्रूरता और जबरन यौन संबंध बनाने के संकेत मिले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के गले के आसपास खरोंच के निशान थे और उसके स्तनों पर कुछ निशान थे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उसके शरीर पर कोई घाव (कट) नहीं था. यह भी कहा गया कि उसके शरीर पर मिले चोट के निशानों को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि उसका यौन उत्पीड़न हुआ है.

ये भी पढ़ें: 'विधायक का करीबी, कॉलेज छोड़ने के बाद भी वहां गुंडई... ' कोलकाता रेप केस के आरोपी पर बड़े खुलासे

क्या था पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता बुधवार, 25 जून की दोपहर परीक्षा संबंधी फॉर्म भरने के लिए कॉलेज पहुंची थी. शिकायत में बताया गया है कि मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसका रेप किया. दो अन्य आरोपियों की पहचान 19 साल के जैब अहमद और 20 साल के प्रमित मुखर्जी के तौर पर हुई है.

अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि मुख्य आरोपी ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. जिसे उसने ठुकरा दिया था. क्योंकि वो पहले से किसी रिश्ते में थी. उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके बॉयफ्रेंड को भी जान से मारने और उसके माता-पिता को गिरफ्तार करवाने की धमकी दी. आगे दावा किया कि आरोपी ने उसे जबरन कॉलेज कैंपस में बंद कर दिया. विरोध के बावजूद उसे जबरन पकड़ा और उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों को गुरुवार, 26 जून को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद गुरुवार, 27 जून को उन्हें अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. 

वीडियो: कोलकाता में लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप, क्या आरोपी का TMC से कनेक्शन?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement