The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jodhpur ABVP office bearer caught cheating during exam NSUI seeks action

ABVP की प्रांत मंत्री एग्जाम में नकल करते पकड़ी गईं, हनुमान बेनीवाल ने BJP को घेर लिया

पूनम भाटी को जनवरी 2025 में ABVP का क्षेत्रीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया था. वो मूल रूप से जैसलमेर की रहने वाली हैं. पिछले साल वो राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के माध्यम से गणतंत्र दिवस परेड में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

Advertisement
Jodhpur ABVP office bearer caught cheating during exam NSUI seeks action
पूनम भाटी को जनवरी 2025 में ABVP का क्षेत्रीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया था. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
30 सितंबर 2025 (Updated: 30 सितंबर 2025, 05:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की क्षेत्रीय पदाधिकारी पूनम भाटी को कथित तौर पर नकल करते पकड़ा गया है. आरोप है कि जोधपुर में आयोजित परीक्षा के दौरान पूनम मोबाइल की मदद से नकल कर रही थीं. मामला सामने आने के बाद कांग्रेस का छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) एक्टिव हो गया. NSUI ने पूनम भाटी को तत्काल पद से हटाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है. छात्र संगठन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अशोक शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी (JNVU) का है. सोमवार, 29 सितंबर को यूनिवर्सिटी में MA हिंदी के दूसरे सेमेस्टर का एग्जाम हो रहा था. इसी दौरान ABVP की प्रांत मंत्री पूनम भाटी को मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर नकल करते पकड़ा गया. वहां मौजूद टीचर ने उनकी ये हरकत नोटिस की. वे तुरंत पूनम और एक अन्य छात्र को एग्जामिनेशन कंट्रोल रूम में ले गए. दोनों के खिलाफ यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियमों का उल्लंघन करने के लिए केस दर्ज किया गया. इसके बाद भाटी की आंसर शीट को जब्त कर उन्हें दूसरी आंसर शीट दी गई.

हनुमान बेनीवाल क्या बोले?

इस प्रकरण को जोधपुर की ही मुगनीराम बांगुर मेमोरियल यूनिवर्सिटी (MBMU) में नकल से जुड़े एक मामले से जोड़ा जा रहा है. जुलाई महीने में MBMU में परीक्षा के दौरान मंत्री जोगाराम पटेल की पोती पर नकल करने का आरोप लगा था. हालांकि बाद में युवती को क्लीन चिट मिल गई थी. अब पूनम भाटी के मामले ने इस पुराने विवाद की याद दिला दी है.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर ये मुद्दा उठाया. उन्होंने X पोस्ट में लिखा,

"पहले जोधपुर के MBM यूनिवर्सिटी में कानून मंत्री जोगाराम पटेल की पोती नकल करते पकड़ी गई, जिसे बीजेपी ने दबाने की कोशिश की. अब जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी में ABVP की पूनम भाटी नकल में फंसी. अब पार्टी का स्टैंड क्या होगा?"

rlp
हनुमान बेनीवाल का X पोस्ट.

बता दें कि पूनम भाटी को जनवरी 2025 में ABVP का क्षेत्रीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया था. वो मूल रूप से जैसलमेर की रहने वाली हैं. पिछले साल वो राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के माध्यम से गणतंत्र दिवस परेड में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

वीडियो: DUSU चुनाव में ABVP की जीत, आर्यन मान बने अध्यक्ष, NSUI को मिली सिर्फ एक सीट

Advertisement

Advertisement

()