The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jaunpur 75 year old man married a 35 year old woman who died the day after their wedding night

75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से शादी की, सुहागरात के अगले दिन मौत

75 वर्षीय संगरू राम की पहली पत्नी की एक साल पहले मृत्यु हो चुकी थी. उनके कोई संतान नहीं थी, और वो अकेले ही खेती करके गुजर-बसर कर रहे थे. 29 सितंबर को उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज कर ली. और फिर मंदिर में भी शादी हो गई.

Advertisement
Jaunpur 75 year old man married a 35 year old woman who died the day after their wedding night
29 सितंबर को संगरू राम ने जलालपुर थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज की थी. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
30 सितंबर 2025 (Published: 12:17 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की शादी के अगले दिन ही मौत हो गई. मृतक ने 35 वर्षीय महिला से शादी की थी. बताया गया कि सुहागरात के अगले दिन ही उनकी मौत हो गई. मामला जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव का है. लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं युवक के परिवार वालों ने मामले को संदिग्ध मानते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया है.

सुहागरात के बाद 75 साल के बुजुर्ग की मौत

आजतक से जुड़े आदित्य भाराद्वाज की रिपोर्ट के मुताबिक 75 वर्षीय संगरू राम की पहली पत्नी की एक साल पहले मृत्यु हो चुकी थी. उनके कोई संतान नहीं थी, और वो अकेले ही खेती करके गुजर-बसर कर रहे थे. उनके भाई और भतीजे दिल्ली में कारोबार करते हैं. गांव वालों के अनुसार, संगरू पिछले कुछ समय से दूसरी शादी की बात कर रहे थे.

ग्रामीणों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. 29 सितंबर को उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज कर ली. और फिर मंदिर में भी शादी हो गई. मनभावती की भी ये दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है.

रिपोर्ट के मुताबिक मनभावती ने बताया कि संगरू ने उनसे कहा था कि वो बस उनका घर संभाल लें, बच्चों की जिम्मेदारी वो खुद उठाएंगे. महिला ने बताया कि शादी के बाद दोनों देर रात तक बातें करते रहे. लेकिन अगली सुबह मनभावती की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

लेकिन संगरू के परिवार को ये घटनाक्रम संदिग्ध लगा. उनके भतीजों ने इसे संदिग्ध मानते हुए अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी. और कहा कि जब तक वो दिल्ली से नहीं आते, अंतिम संस्कार नहीं होगा.

अब सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस इस मामले में जांच शुरू करेगी और पोस्टमार्टम कराया जाएगा? उसकी ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

वीडियो: जौनपुर के कृपाशंकर सिंह की पूरी कहानी, नेताओं के क्या राज़ खोले?

Advertisement

Advertisement

()