The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jamshedpur: Traffic Policeman Got Into Tussle With Biker, Tried To Forcibly Take Out The Bike's key

बाइक की चाबी न मिली तो हेलमेट खींच लिया, ट्रैफिक पुलिसकर्मी का गुस्सा वीडियो में कैद

मामला झारखंड के जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा का है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग में जुटे थे. इसी दौरान वहां एक बाइक सवार प्रदीप तियू आए. उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था. लेकिन बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी ने हेलमेट नहीं पहना था. इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई.

Advertisement
Jamshedpur: Traffic Policeman Got Tnto Tussle With Biker, Tried To Forcibly Take Out The Bike's key
घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
10 जून 2025 (Published: 09:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गाड़ी चेकिंग के दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक बाइक सवार के बीच बहस हो गई (Tussle Between Policeman And Biker). बहस इतनी बढ़ी कि पुलिसकर्मी ने जबरन बाइक की चाबी निकालने की कोशिश की. बाइक सवार ने इसका विरोध किया. इसे लेकर दोनों के बीच भरी सड़क पर रस्साकशी भी हुई. काफी गहमागहमी के बीच जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी चाबी नहीं निकाल पाया तो उसने गुस्से में बाइक सवार का हेलमेट ही खींच डाला. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला झारखंड के जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा का है. यहां की रोड नंबर 28 के पास 7 जून को ट्रैफिक पुलिसकर्मी कुंदन कुमार सिंह वाहन चेकिंग में जुटे थे. इसी दौरान वहां एक बाइक सवार प्रदीप तियू आए. वह अपनी पत्नी का इलाज कराने जा रहे थे. उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था. लेकिन बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी ने हेलमेट नहीं पहना था. इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई, जो बाद में काफी बढ़ गई.

घटना का वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि ट्रैफिक सिपाही और बाइक सवार के बीच बहस होती है. मौके पर मौजूद अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी घटना का वीडियो बनाते नज़र आते हैं. वीडियो वायरल हुआ तो यह पुलिस के आला अधिकारियों तक भी पहुंचा. पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे प्रकरण की जांच का जिम्मा दिया गोलमुरी ट्रैफिक प्रभारी भूषण कुमार को.

यह भी पढ़ेंः ऑनलाइन शॉपिंग के इस 'कांटे' में हम सब फंसे हैं, लेकिन तकलीफ क्यों नहीं होती?

उन्होंने जांच कर पूरे प्रकरण की रिपोर्ट SSP पीयूष पांडे को सौंपी. SSP ने जांच रिपोर्ट के आधार पर ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया. वहीं मौके पर वीडियो बना रहे सिपाही संजय यादव के खिलाफ जांच के आदेश दिए. SSP का कहना है कि ड्यूटी के दौरान किसी पुलिसकर्मी का ऐसा बर्ताव माफ करने योग्य नहीं है. जांच रिपोर्ट मिलने पर संजय यादव पर भी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: खुलेआम पुलिसकर्मी को मारी ईट, अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे

Advertisement