जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान घायल, सेना ने घेरे जैश के 4 आतंकी
सुरक्षा बलों को Udhampur में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. भारतीय सेना ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एक जवान घायल हो गया. जबकि तीन से चार आतंकवादी घेर लिए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उधमपुर जिले में हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया. सेना ने यहां जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के करीब तीन से चार आतंकवादी घेर लिए हैं. शुरुआत में सेना ने बताया था कि किश्तवाड़ में मुठभेड़ हुई, लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि ऑपरेशन डोडा-उधमपुर बॉर्डर तक ही सीमित है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना की वॉइट नाइट कॉर्प्स ने शुक्रवार, 19 सितंबर को ‘X’ पर एक पोस्ट में बताया कि डोडा-उधमपुर सीमा पर मुठभेड़ जारी है. पोस्ट में लिखा था,
डोडा-उधमपुर सीमा पर आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.
जबकि इससे पहले किए गए पोस्ट में बताया गया था कि यह मुठभेड़ किश्तवाड़ में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों को दूदू बसंतगढ़ की पहाड़ियों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. कार्रवाई करते हुए, सेना, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप समूह (SOG) और पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया.
पिछले एक साल में इस इलाके में कई बार गोलीबारी हुई है. 26 जून को दूदू-बसंतगढ़ जंगल में मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी हैदर जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर था, जो पिछले चार साल से इस इलाके में एक्टिव था. वहीं, 25 अप्रैल को बसंतगढ़ क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया था.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, चार जवान शहीद
चीनी ग्रेनेड जब्तइस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर घाटी के सात जिलों में तलाशी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान पुंछ सेक्टर में सुरक्षा बलों ने 20 चीनी ग्रेनेड समेत हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है.

सूत्रों ने बताया कि हथियारों की यह खेप हाल ही में फेंकी गई थी और आतंकवादियों की योजना इसे आतंकवादी गतिविधियों के लिए दूरदराज के इलाकों में ले जाने की थी. उन्होंने बताया कि समय पर मिली खुफिया जानकारी ने साजिश को विफल कर दिया.
वीडियो: Operation Guddar: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर, मारा गया आतंकी आमिर