The Lallantop
Advertisement

इजरायल ने फिर किया ईरान पर अटैक, इस बार हमले में सैन्य कमांडर सईद इजादी की मौत

Israel Iran Conflict: ईरान को एक और बड़ा झटका लगा है. ईरानी शहर क़ोम के एक अपार्टमेंट पर हुए हमले में सीनियर कमांडर सईद इज़ादी की मौत हो गई. उधर ईरान ने कहा कि संघर्ष के दौरान इजरायल ने तीन अस्पतालों पर हमला किया. जिसमें दो स्वास्थ्य कर्मियों और एक बच्चे की मौत हो गई.

Advertisement
Israel says it killed veteran Iran commander
ईरान-इजरायल संघर्ष फिर से बढ़ता जा रहा है. (फ़ोटो- AP)
pic
हरीश
21 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 04:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष जारी है. इजरायल ने शनिवार, 21 जून को दावा किया कि उसने एक और वरिष्ठ ईरानी कमांडर को मार गिराया है. वहीं, ईरान के स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मदरेज़ा ज़फ़रकंदी ने कहा कि संघर्ष के दौरान इजरायल ने तीन अस्पतालों पर हमला किया. जिसमें दो स्वास्थ्य कर्मियों और एक बच्चे की मौत हो गई.

ये हमला ऐसे समय में हुआ है, जब 20 जून को ईरान ने कहा कि वो अपने परमाणु कार्यक्रम पर तब तक बातचीत नहीं करेगा. जब तक उस पर खतरा मंडरा रहा है. इधर यूरोप शांति वार्ता को जीवित रखने की कोशिश में लगा हुआ है. इजरायल-ईरान संघर्ष का आज नौवां दिन है.

ईरानी शहर क़ोम के एक अपार्टमेंट पर हुए हमले में सीनियर कमांडर सईद इज़ादी की मौत हो गई. रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने ये दावा किया है. सईद, ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की विदेशी शाखा, कुद्स फोर्स के फिलिस्तीन कोर का नेतृत्व कर रहे थे.

इजरायली रक्षा मंत्री ने सईद की हत्या को ‘इज़रायली खुफिया और वायु सेना के लिए बड़ी उपलब्धि’ बताया. साथ ही, कहा कि सईद इज़ादी ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले से पहले फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास को पैसा और हथियार दिए थे.

ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि खुर्रमाबाद पर हुए हमलों में उसके पांच सदस्य मारे गए हैं. हालांकि, इन रपटों में सईद इज़ादी का ज़िक्र नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘ईरान परमाणु बम बना रहा, इसका कोई सबूत नहीं’:UN न्यूक्लियर चीफ 

ईरानी न्यूज़ एजेंसियों के मुताबिक़, ईरान के स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मदरेज़ा ज़फ़रकंदी ने कहा कि संघर्ष के दौरान इजरायल ने तीन अस्पतालों और छह एम्बुलेंसों पर हमला किया. जिसमें दो स्वास्थ्य कर्मियों और एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, ईरान के नूर न्यूज़ ने 15 ईरानी वायु रक्षा अधिकारियों और सैनिकों के नाम बताए. जो इजरायल के साथ संघर्ष में मारे गए.

इधर इजरायली अधिकारियों के अनुसार, ईरानी मिसाइल हमलों में इज़रायल में 24 नागरिक मारे गए हैं. इस बीच, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) में अपने समकक्षों के साथ बैठक के लिए तुर्की शहर पहुंचे हैं. इस समारोह में लगभग 40 राजनयिकों के शामिल होने की उम्मीद है.

वीडियो: ईरान से लड़ने में इजरायल को हर दिन कितना पैसा खर्च करना पड़ रहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement