The Lallantop
Advertisement

'परमाणु' पर अमेरिका-इजरायल से बड़ा खेल कर गया ईरान

अमेरिका और इजरायल को शक है कि परमाणु ठिकानों पर हमले से ठीक पहले ईरान ने 400 किलोग्राम यूरेनियम कहीं पर छिपा दिया है. इससे कम से कम 10 परमाणु बम बनाए जा सकते हैं.

Advertisement
Iran Israel War
ईरान ने 10 परमाणु बम बनाने भर का यूरेनियम छिपा लिया है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
24 जून 2025 (Updated: 24 जून 2025, 07:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-पाकिस्तान के बाद अब डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का एलान किया है. इजरायल ने भी इसे लेकर कहा कि ईरान पर उसके ‘हमले का मकसद’ पूरा हो गया है इसलिए वह ट्रंप के सीजफायर के प्रस्ताव को मंजूरी दे रहा है. हालांकि, इसके बाद भी न तो इजरायल और न ही अमेरिका को ये भरोसा है कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने की सामग्री नष्ट हो गई है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स ने दावा किया है कि ईरान के पास अभी भी इतना यूरेनियम है, जिससे 10 परमाणु हथियार बनाए जा सकते हैं.

एनडीटीवी के मुताबिक, मंगलवार 24 जून को अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने एबीसी न्यूज को बताया है कि अमेरिका के बम गिराने के बाद भी ईरानी परमाणु ठिकानों से तकरीबन 400 किलोग्राम से ज्यादा यूरेनियम ‘गायब’ है. इतना यूरेनियम कम से कम 10 न्यूक्लियर बम बनाने में काम आ सकता है. 

वेन्स की मानें तो न्यूक्लियर साइट से 'गायब' हुआ यूरेनियम 60% तक एनरिच किया हुआ है, जबकि परमाणु बम बनाने के लिए इसे करीब 90% तक एनरिच करना पड़ता है. 

इजरायली अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए आशंका जताई है कि ईरान ने अमेरिकी हमले से कुछ दिन पहले ही इस यूरेनियम को और कुछ मशीनों को एक ‘गुप्त ठिकाने’ पर शिफ्ट कर दिया था. हालांकि, रिपोर्ट में ऐसा दावा करने वाले अधिकारियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

बता दें कि 22 जून को अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर हमला किया था. इसमें फोर्डो न्यूक्लियर प्लांट पहाड़ के अंदर बना है और साधारण मिसाइलों से टूटता नहीं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यही वजह है कि इजरायल ने अमेरिका से इस ठिकाने पर B-2 'स्पिरिट' बमवर्षक विमान और GBU-37 'बंकर बस्टर' से हमला करने को कहा था. 

अमेरिकी हमले के पहले के सैटेलाइट इमेज में फोर्डो न्यूक्लियर प्लांट के बाहर 16 ट्रकों की लाइन देखी गई थी. पर हमले के बाद की तस्वीरों में दिखा कि तीनों जगह पर भारी नुकसान तो हुआ, लेकिन वो सारे ट्रक ‘गायब’ थे. 

रिपोर्ट के अनुसार, अब तक ये साफ नहीं है कि यहां से क्या और कितना सामान हटाया गया और उसे कहां ले जाया गया. लेकिन अमेरिका और इजरायल को शक है कि इसे इस्फहान के पास किसी दूसरे अंडरग्राउंड गोदाम में छिपा दिया गया है.

वीडियो: ट्रंप ने किया सीजफायर का दावा, उधर ईरान ने दागी मिसाइलें

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement