The Lallantop
Advertisement

'फर्नीचर, झूमर, सॉकेट, नल, सब सोने का', ठेकेदार का घर देख इंटरनेट बौरा गया!

घर के बाहर लग्जरी गाड़ियों की लाइन लगी थी. जिसमें 1936 की विंटेज मर्सिडीज भी शामिल थी. BMW, Audi जो भी नाम ले लो आप, सब कारें मिल जाएंगे.

Advertisement
Inside an Indore house where everything gleams in 24-carat gold: 'Even the sockets are gold'
इंस्टाग्राम क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने इस घर का वीडियो बनाया, जो अब 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
30 जून 2025 (Updated: 30 जून 2025, 12:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महंगे बंगले देखे हैं? असली में ना भी देखे हों तब भी सोशल मीडिया ने जरूर कोई न कोई ऐसी रील जरूर फेंक के दी होगी. वैसे ही घर जिन्हें देख आदमी गरीब महसूस करने लगता है. इंदौर में एक ऐसा ही घर है, जो सुनहरे सपनों का रियलिटी शो जैसा लगता है! इंस्टाग्राम क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने इस घर का वीडियो बनाया, जो अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है (Indore house gleams in 24-carat gold). पर ये कोई साधारण बंगला नहीं, बल्कि 24 कैरेट सोने से सजा ऐसा महल है जहां हर कोना चमकता है. फर्नीचर, झूमर, दीवारें. और हद तो ये कि बिजली के सॉकेट और बाथरूम के नल तक सोने के हैं! सुनकर ही आंखें चौंधिया जाएं, है ना?

प्रियम जब इस घर में दाखिल हुए, तो गेट खुलते ही उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. घर के बाहर लग्जरी गाड़ियों की लाइन लगी थी. जिसमें 1936 की विंटेज मर्सिडीज भी शामिल थी. BMW, Audi जो भी नाम ले लो आप, सब कारें मिल जाएंगे. टॉप मॉडल के साथ! लेकिन अंदर घुसते ही सोने की चमक ऐसा चकाचौंध करेगी कि मानो कोई भी कह देगा, "भैया, हर तरफ सोना ही सोना दिख रहा है!"

जब क्रिएटर ने मकान मालिक से इसके बारे में पूछा तो वो बोले, "हां, सब असली 24 कैरेट सोना है, सजावट से लेकर सॉकेट तक!" ये सुनकर तो प्रियम भी हैरान, और हम भी सोच में पड़ गए कि भाई, इतना सोना आया कहां से?

इस 10 बेडरूम वाले महल में सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि गौशाला भी है. और चारों तरफ हरे-भरे लॉन. मालिक ने अपनी कहानी भी सुनाई, जो किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं. वो कहते हैं कि 

'कभी 25 लोगों का परिवार एक पेट्रोल पंप पर गुजारा करता था. फिर सरकारी ठेके लिए, सड़कें बनाईं, पुल बनाए, इमारतें बनाईं. और अब तो 300 कमरों वाला होटल भी बना रहे हैं.'

सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

"अमीर भी, संस्कारी भी."

hhh
इंस्टा कमेंट.

पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया,

“जब स्विच बदलना होगा तो बिजली वाला आएगा या ज्वेलर.”

lok
इंस्टा कमेंट.

एक सज्जन ने तो अपने लिए नौकरी की तलाश भी शुरू कर दी. उन्होंने मजाकिया लहजे में लिखा,

“सर आपके लिए साफ-सफाई की नौकरी मिलेगी क्या!”

job
इंस्टा कमेंट.

कुछ लोग तो सिक्योरिटी की चिंता कर रहे हैं, कि इतना सोना घर में हो तो चौकीदार भी सोने का होना चाहिए! पर मालिक साहब बड़े कूल अंदाज़ में बस मुस्कुराते दिखाते हैं.

इंदौर के इस सुनहरे घर को देखने के बाद कई लोगों ने सवाल उठाया कि साहब के पास इतना पैसे कहां से आ रहा है? कुछ लोगों ने तो ‘इनकम टैक्स वाले कहां है’, जैसी बातें भी लिख दीं. अब जो भी है, रील तो वायरल है. आपका इस वीडियो को देखने के बाद क्या रिएक्शन था, हमें कमेंट करके बताइए.

वीडियो: सोशल लिस्ट: टूट कर गिर रहे हैं बादल? क्या है जौनपुर, भदोही, सिरसा के इन वायरल वीडियोज की सच्चाई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement