‘अच्छे कपड़े पहनकर आओ, तब फोटो खिंचवाना’, विजयवर्गीय के बयान पर बवाल
Kailash Vijayvargiya ने कहा है कि वो कम कपड़े पहनने वाली लड़कियों के साथ फोटो नहीं खींचवाते. वो उनसे कहते हैं, 'पहले अच्छे कपड़े पहनकर आओ.'

भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने एक विवादित बयान दिया है. इंदौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि वो कम कपड़े पहनने वाली लड़कियों को अच्छा नहीं मानते हैं. उनका कहना है कि ये एक विदेशी ट्रेंड है और जब लड़कियां उनके साथ सेल्फी लेने आती हैं तो वो उनके कपड़ों के हिसाब से तय करते हैं कि उनको सेल्फी देना है या नहीं.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा,
एक पश्चिमी कहावत है जो अच्छी बात नहीं है. पर विदेश में इस कहावत की बड़ी चर्चा होती है. हमारे यहां ये है कि लड़कियां अच्छा पहने, अच्छा श्रृंगार करें, खूब अच्छे गहने पहने, अच्छे सुंदर कपड़े पहने. अगर ऐसा होता है तो इसे बहुत अच्छा मानते हैं. लेकिन विदेश में जो कम कपड़े पहनती हैं, उसको अच्छा मानते हैं. ये उनकी सोच है.
‘पहले अच्छे कपड़े पहनों फिर सेल्फी लेना’
उन्होंने आगे कहा,
विदेश में ऐसा कहते हैं कि जिस तरह कम कपड़े पहनने वाली लड़की सुंदर होती है, वैसे ही कम भाषण देने वाला नेता भी बढ़िया होता है. मैं इस विदेशी कहावत का पालन नहीं करता. मैं इसको नहीं मानता हूं. मैं तो ये मानता हूं कि हमारे यहां महिला देवी का स्वरूप है. खूब अच्छे कपड़े पहने. मुझे तो कम कपड़े वाली लड़की अच्छी नहीं लगती है. कई बार लड़कियां मेरे साथ सेल्फी लेने आती हैं. (कम कपड़े पहनकर आने वाली लड़कियों को) मैं तो मना कर देता हूं. कहता हूं कि अच्छे कपड़े पहनकर आना फिर फोटो खिंचवाना .
वीडियो देखें-
विजयवर्गीय इंदौर 1 विधानसभा सीट से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर विजय शाह का बयान: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर SIT बनी, ये अफसर करेंगे जांच
BJP मंत्री विजय शाह का मामला थमा नहीं हैइससे पहले एक और भाजपा नेता अपने बयान के कारण विवादों में थे. मध्य प्रदेश के ही मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिय कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था,
जिन आतंकवादियों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई.
उनके मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. कोर्ट ने उनका माफीनामा स्वीकार नहीं किया और जांच के लिए एक SIT का गठन किया है. SIT मामले की जांच कर रही है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद और विजय शाह की सुनवाई के दौरान क्या हुआ?