The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indore Girl Left Home to Marry Boyfriend Returns Wedded Another Guy in Train

शादी के लिए लड़की ने घर छोड़ा, बॉयफ्रेंड आया ही नहीं, तो ट्रेन में मिले दूसरे लड़के से कर ली शादी

Madhya Pradesh News: लड़की के पिता ने कहा है कि वो इस शादी को मंजूर नहीं करते. इन चिंताओं के बावजूद उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी बालिग है, इसलिए उनको उसके फैसले को स्वीकार करना ही होगा. पर ये सब हुआ कैसे? BBA की छात्रा ने खुद सब बताया है.

Advertisement
Indore Girl Train Marriage News
सात दिनों बाद श्रद्धा वापस लौट आई है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
31 अगस्त 2025 (Updated: 31 अगस्त 2025, 11:20 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में बीबीए अंतिम वर्ष की एक छात्रा लापता थी. सात दिनों बाद वो वापस लौट आई है. वापस लौटकर लड़की ने जो बातें बताईं हैं, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उसने बताया कि वो अपने प्रेमी से शादी करने के लिए घर छोड़कर गई थी. लेकिन ट्रेन में उसकी मुलाकात किसी दूसरे परिचित लड़के से हुई और फिर उसने उस दूसरे लड़के से शादी कर ली.

लड़की का नाम श्रद्धा है. उसने पुलिस को बताया है कि वो अपने प्रेमी सार्थक के साथ शादी करना चाहती थी. इसलिए वो घर छोड़कर गई थी. रेलवे स्टेशन पर वो सार्थक का इंतजार करती रही, लेकिन सार्थक नहीं आया. इसके बाद वो रतलाम जाने वाली एक ट्रेन में बैठ गई, जहां उसकी मुलाकात करणदीप से हुई. लड़की उसको पहले से जानती थी. करणदीप इंदौर के एक कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है.

श्रद्धा ने बताया कि रतलाम जाने वाली उसी ट्रेन में करणदीप को देखकर उसे हैरानी हुई. दोनों ने बातचीत की और फिर इसी दौरान शादी करने का फैसला कर लिया. लड़की ने पुलिस को बताया कि ट्रेन जब मंदसौर पहुंची, तो दोनों उतर गए. वहां से लगभग 250 किलोमीटर दूर महेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने एक मंदिर में शादी कर ली. 

शादी के बाद दोनों ने ‘सांवरिया सेठ’ के दर्शन किए और फिर श्रद्धा वहां से सीधे इंदौर पुलिस स्टेशन पहुंच गई. उसने पुलिस को सारी घटना बताई. हालांकि, पुलिस अभी लड़की के बयान से संतुष्ट नहीं है. उससे विवाह का प्रमाणपत्र मांगा है. सार्थक से जब पूछताछ की गई, तो उसने कहा कि वो कई दिनों से श्रद्धा के संपर्क में नहीं था.

पिता ने शादी को नकार दिया

लड़की के पिता अनिल तिवारी को जब पता चला कि उनकी बेटी ने शादी कर ली है, तो वो हैरान रह गए. उन्होंने कहा,

श्रद्धा ने मुझसे संपर्क किया, लेकिन मैं इस शादी को स्वीकार नहीं करता. मैंने उसे वापस लौटने के लिए पैसे भी भेजे, तब भी उसने करणदीप के साथ रहना चुना.

श्रद्धा के पिता ने उसकी मानसिक स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा,

मेरी बेटी मानसिक रूप से स्थिर नहीं है. करणदीप ने खुद मुझे बताया कि जब वो आत्महत्या करने वाली थी, तब वो उससे स्टेशन पर मिला था और उसने उसे बचाया.

हालांकि, इन चिंताओं के बावजूद अनिल तिवारी ने कहा,

मेरी बेटी बालिग है. अगर वो अकेले रहना चाहती है, तो वो जो भी फैसला लेगी, हमें उसे स्वीकार करना होगा.

ये भी पढ़ें: युवती ने युवक से कई बार संबंध बनाए, शादी नहीं की तो रेप का केस किया, कोर्ट ने बरी कर दिया

श्रद्धा के पिता का अंधविश्वास

अंधविश्वास से प्रेरित होकर, अनिल तिवारी का ये मानना है कि उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर को उल्टा लटका दिया था, इसी कारण से वो वापस लौट आई. श्रद्धा के लापता रहने के दौरान, उसके परिवार ने उसकी जानकारी देने वाले को 51,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

23 अगस्त को, इलाके के सीसीटीवी फुटेज में श्रद्धा को रात के करीब 2 बजे बिना मोबाइल फोन लिए घर से निकलते हुए देखा गया. परिवार और पुलिस को एक हफ्ते तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला था. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ट्रंप के टैरिफ के बाद चीन से दोस्ती बढ़ा रहा है भारत, लेकिन ये बातें भी ध्यान में रखनी होंगी!

Advertisement