The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • IndiGo Raises Pilot Pay after crisis Weeks After Mass Flight Cancellations

इंडिगो संकट के बाद एयरलाइन का बड़ा फैसला, पायलटों का भत्ता बढ़ाया, कब से लागू होंगे नए नियम?

IndiGo ने अपने पायलटों को बड़ी खुशखबरी दी है. एयरलाइन ने पायलटों के भत्तों में इजाफा करने का फैसला किया है.

Advertisement
IndiGo Raises Pilot Pay
इंडिगो ने अपने पायलटों को बड़ी खुशखबरी दी है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
30 दिसंबर 2025 (Published: 10:56 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिगो (Indigo) की बीते दिनों दनादन फ्लाइट्स कैंसिल हुईं. देश भर के एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी मची रही. हजारों यात्री एयरपोर्ट्स पर फंसे रहे. इस बीच, इंडिगो ने अपने पायलटों को बड़ी खुशखबरी दी है. एयरलाइन ने पायलटों के भत्तों में इजाफा करने का फैसला किया है. यह फैसला नए साल यानी 1 जनवरी से लागू होगा.

कितना होगा इजाफा?

NDTV प्रॉफिट की रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन को घरेलू उड़ान के दौरान मिलने वाला ‘लेओवर भत्ता’ 2,000 रुपये प्रति घंटे से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति घंटे कर दिया गया है. वहीं फर्स्ट ऑफिसर (FO) के लिए यह भत्ता 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया गया है.

इसके अलावा, कैप्टन के लिए ‘डेडहेड भत्ता’ 3,000 रुपये प्रति घंटे से बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति घंटा कर दिया गया है. फर्स्ट ऑफिसर्स के लिए इसे 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है. 

बताते चलें कि जब कोई पायलट या केबिन क्रू का सदस्य ड्यूटी के लिए एक शहर से दूसरे शहर यात्री (passenger) के रूप में यात्रा करता है (विमान उड़ाए बिना), तो उसे 'डेडहेडिंग' कहा जाता है. इसके लिए एयरलाइन एक भत्ता देती है, जिसे ‘डेडहेड भत्ता’ कहते हैं.

ये भी पढ़ें: IndiGo नहीं असली खतरा ‘डुओपॉली’, मोबाइल रिचार्ज से लेकर खाना-टैक्सी तक, सब लपेटे में…

नाइट ड्यूटी करने वाले को भी होगा फायदा

रात में ड्यूटी करने वाले पायलटों को भी फायदा मिलेगा. अब यह कैप्टन के लिए 2,000 रुपये प्रति घंटा और फर्स्ट ऑफिसर के लिए 1,000 रुपये प्रति घंटा कर दिया गया है. 

इंडिगो ने ‘टेल-स्वैप अलाउंस’ भी शुरू किया है. यानी अगर किसी पायलट को एक ही ड्यूटी में विमान बदलना पड़ता है तो उसके लिए भी अलग से भत्ता दिया जाएगा. कैप्टन के लिए यह राशि 1,500 रुपये और फर्स्ट ऑफिसर के लिए 750 रुपये तय की गई है. हालांकि, इस अलाउंस के लिए केवल 90 मिनट से ज्यादा के स्टॉप वाले टेल-स्वैप ही पात्र होंगे.

इसके अलावा, नए FDTL नियमों के तहत, पायलटों और केबिन क्रू को ज्यादा आराम करना होगा, जिसमें पहले के 36 घंटे के बजाय 48 घंटे का वीकली हॉलीडे और रात में लैंडिंग पर सख्त सीमाएं शामिल हैं.

वीडियो: खर्चा पानी: इंडिगो का सच खुला! सरकार करेगी जांच शुरू?

Advertisement

Advertisement

()