The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • IndiGo flight cancellations force Bengaluru techie couple to attend Hubballi reception virtually

वेडिंग रिसेप्शन में नए-नवेले जोड़े ने रिश्तेदारों से वर्चुअल आशीर्वाद लिया, थैंक्स टू Indigo!

कपल ने 2 दिसंबर को भुवनेश्वर से बेंगलुरु और फिर हुबली जाने की फ्लाइट बुक की थी. लेकिन मंगलवार, 2 दिसंबर को सुबह से लेकर बुधवार, 3 दिसंबर तक उनकी फ्लाइट बार-बार डिले होती रही. आखिरकार 3 दिसंबर को फ्लाइट कैंसिल कर दी गई.

Advertisement
IndiGo flight cancellations force Bengaluru techie couple to attend Hubballi reception virtually
सोशल मीडिया पर मेधा और संगम की ये अनोखी कहानी वायरल हो गई. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
5 दिसंबर 2025 (Updated: 5 दिसंबर 2025, 07:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में एक शादी चर्चा में आई थी. जहां दुल्हन का एक्सीडेंट होने के बाद दूल्हे और उसके परिवार ने ICU में ही शादी करने का फैसला किया था. क्योंकि मुहूर्त का समय वही था. लेकिन इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइटों का हाल ऐसा हो रखा है कि उनका उड़ने का ही मुहूर्त नहीं निकल रहा. इसी का खामियाजा ट्रैवलर्स को भुगतना पड़ रहा है. बेंगलुरु में काम करने वाले एक कपल को इस वजह से अपना वेडिंग रिसेप्शन वर्चुअली करना पड़ा. आप सोचेंगे कि ये क्या बात हुई! पर ये सच है. पूरी कहानी भी बताते हैं.

हुबली की रहने वाली मेधा क्षीरसागर और भुवनेश्वर के संगम दास ने 23 नवंबर को शादी की थी. दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए खास प्लानिंग की थी. शादी के बाद, कपल ने दुल्हन के घरवालों के साथ जश्न मनाने का फैसला किया. हुबली स्थित गुजरात भवन में 3 दिसंबर को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया. न्योते भेजे गए, मेहमानों की लिस्ट तैयार हुई. फैमिली ने महीनों की मेहनत से इवेंट को परफेक्ट बनाने की तैयारी की थी. लेकिन सब धरा का धरा रह गया. 

मेधा की मां ने बताया, "हमने रिश्तेदारों को बुलाया था, सब कुछ सेट था. लेकिन आखिरी पल में फ्लाइट कैंसिलेशन ने सबको परेशान कर दिया."

कपल ने 2 दिसंबर को भुवनेश्वर से बेंगलुरु और फिर हुबली जाने की फ्लाइट बुक की थी. लेकिन मंगलवार, 2 दिसंबर को सुबह से लेकर बुधवार, 3 दिसंबर तक उनकी फ्लाइट बार-बार डिले होती रही. आखिरकार 3 दिसंबर को फ्लाइट कैंसिल कर दी गई. भुवनेश्वर-मुंबई-हुबली रूट से आ रहे कई रिश्तेदारों की फ्लाइट्स भी कैंसिल हो गईं. जिससे मेहमान जगह-जगह फंस गए और रिसेप्शन को लेकर बड़ी अनिश्चितता पैदा हो गई.

उधर इवेंट तैयार था, मेहमानों इंतजार में थे. तभी दुल्हन के पेरेंट्स ने कमान संभाली. उन्होंने कपल के लिए रिसेप्शन के सारे इंतजाम किए. इधर मेधा और संगम ने भुवनेश्वर से ही अपने वेडिंग आउटफिट्स में वीडियो कॉल पर रिसेप्शन जॉइन किया. कपल की प्रेजेंस लाइव स्क्रीन पर सभी मेहमानों के लिए ब्रॉडकास्ट हो रही थी. 

मेधा की मां ने NDTV को बताया,

“हमको बहुत बुरा लग रहा था क्योंकि हमने ढेर सारे रिश्तेदारों को बुलाया था और लास्ट मिनट पर कैंसिल करना पॉसिबल नहीं था. फैमिली में चर्चा करने के बाद हमने फैसला किया कि वो दोनों ऑनलाइन अटेंड करेंगे और उनकी पूरी पार्टिसिपेशन को लाइव सभी मेहमानों को दिखाया जाएगा.”

मेहमानों ने इस कोशिश की तारीफ की है. उनका कहना है कि इतने अनोखे हालात में भी रिसेप्शन एकदम पर्सनल और इमोशनल लगा. सोशल मीडिया पर मेधा और संगम की ये अनोखी कहानी वायरल हो गई. लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा,

“इंडिगो पर केस कर दो.”

X
X कमेंट.

निशा नाम की एक यूजर ने लिखा,

“एक नया डर अनलॉक हो गया है. फ्लाइट में देरी और कैंसिल होने के कारण अपने खुद के रिसेप्शन में शामिल न हो पाना!”

X
X कमेंट.

गिरीश ने कपल की फैमिली के इस कदम की तारीफ की. लिखा,

“बहुत बढ़िया सोच, शादी के आयोजकों को पूरे नंबर. मास्टर स्ट्रोक. ये सबसे अच्छे और सबसे साधन संपन्न लोग हैं.”

x
X कमेंट.

अब ये रिसेप्शन सामान्य से भी ज्यादा स्पेशल बन गया. इवेंट सफल रहा, और फैमिली ने इसे पॉजिटिव ट्विस्ट दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये स्टोरी दिखाती है कि मुश्किलें कितनी भी हों, टेक्नोलॉजी और फैमिली का साथ सब संभाल लेता है.

वीडियो: इंडिगो की कई उड़ानें रद्द की गईं, घंटो खड़ी रहीं कैंसर मरीज ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()