जर्मनी में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, ED-CBI को 'हथियार' बनाने का आरोप लगाया
Rahul Gandhi ने दावा किया भारत में काफी लोग PM Modi का समर्थन करते हैं, लेकिन देश की एक बहुत बड़ी आबादी उनकी विचारधारा और देश के लिए उनकी विजन से पूरी तरह असहमत है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जर्मनी के बर्लिन में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CBI) का इस्तेमाल कर राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रही है. भाजपा ने गांधी की टिप्पणियों की निंदा करते हुए उन्हें भारत विरोधी करार दिया और उनके व्यवहार को बचकाना बताया.
इंडिया टुडे से जुड़ी करिश्मा सौरभ की रिपोर्ट के मुताबिक बर्लिन के प्रतिष्ठित हर्टी स्कूल में पिछले हफ्ते आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा,
"हमारे संस्थागत ढांचों पर कब्जा किया जा रहा है. इन पर पूरी तरह हमला हो रहा है. हमारी खुफिया एजेंसियां, ED और CBI को हथियार बना दिया गया है. ED और CBI के पास भाजपा के खिलाफ कोई भी मामले नहीं हैं और ज्यादातर राजनीतिक मामले उन लोगों के खिलाफ हैं जो उनका विरोध करते हैं."
राहुल गांधी पिछले हफ्ते जर्मनी के पांच दिन के दौरे पर गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कोई बिजनेस करने वाला शख्स कांग्रेस का समर्थन करता है, तो उसे धमकियां मिलती हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि भारत की संस्थाएं अब ठीक से काम नहीं कर रही हैं.
गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने संस्थागत ढांचा बनाया था, और पार्टी ने इसे कभी अपना संस्थान नहीं माना, बल्कि देश का माना. राहुल ने कहा,
“बीजेपी इसे इस नजरिए से नहीं देखती. वो संस्थागत ढांचे को अपनी चीज समझते हैं. वो इसका इस्तेमाल राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए एक हथियार की तरह करते हैं.”
राहुल ने ये भी कहा कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और इसे रोकने की सख्त जरूरत है. उन्होंने जोड़ा,
"हम एक ऐसा विपक्षी तंत्र बनाएंगे जो सफल होगा. हम बीजेपी से नहीं लड़ रहे, बल्कि उनके द्वारा कब्जा किए गए भारतीय संस्थागत ढांचे के लिए लड़ रहे हैं."

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इकोनॉमिक मॉडल पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस ने बस पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पुरानी नीतियों को आगे बढ़ाया है, वो भी बिना किसी बदलाव के. राहुल गांधी का कहना है कि मोदी सरकार का इकोनॉमिक मॉडल अब पूरी तरह डेड एंड पर पहुंच चुका है और अब ये मॉडल कोई नतीजा नहीं दे सकता.
राहुल ने दावा किया भारत में काफी लोग पीएम मोदी का समर्थन करते हैं, लेकिन देश की एक बहुत बड़ी आबादी उनकी विचारधारा और देश के लिए उनकी विजन से पूरी तरह असहमत है. उनका कहना है कि ये विजन गलत है और ये देश में गहरे सामाजिक तनाव पैदा करने का बहुत बड़ा खतरा बन सकता है.
बीजेपी की प्रतिक्रियामंगलवार, 23 दिसंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और सवाल उठाया कि क्या कोई व्यक्ति जो सचमुच भारत से प्यार करता है, वो देश की असफलता चाहेगा? X पर एक पोस्ट में प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अपने वैचारिक संरक्षक जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर भारतीय लोकतंत्र में अराजकता और अशांति फैलाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत-विरोधी ताकतों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. भंडारी ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस भारतीय लोकतंत्र से नफरत करती है. कांग्रेस भारत की प्रगति से नफरत करती है, और राहुल गांधी की कांग्रेस अराजकता चाहती है.
वीडियो: नेतानगरी: राहुल-अडानी पार्टी में एक साथ? पीएम मोदी ने सांसदों को क्या सलाह दे डाली?

.webp?width=60)

