The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • India's Got Latent Controversy: Complain against Ranveer Allahabadia, Apoorva Makhija and Samay Raina

'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में दिए कॉमेंट पर बुरे फंसे रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना के खिलाफ भी शिकायत दर्ज

India's Got Latent शो में इस्तेमाल किए गए अभद्र भाषा को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. Ranveer Allahbadia, अपूर्वा मखीजा और Samay Raina के खिलाफ दर्ज कराई गई है शिकायत.

Advertisement
Indias Got Latent remarks FIR
India's Got Latent के आयोजकों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की गई है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
दिव्येश सिंह
font-size
Small
Medium
Large
10 फ़रवरी 2025 (Updated: 10 फ़रवरी 2025, 02:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia), सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) और उनके शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट (India's Got Latent Controversy) के आयोजकों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की गई है. आरोप है कि शो में ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल किया गया है.

शो में इस्तेमाल अभद्र भाषा को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस शिकायत में आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की गई है. ये शिकायत पत्र वकील आशीष राय ने भेजा है. साथ ही, उत्तर भारतीय मोर्चा (UBM) के BJP उपाध्यक्ष नीलोत्पल मृणाल ने कार्रवाई करने के लिए खार पुलिस स्टेशन को एक शिकायत पत्र भेजा है.

बता दें, कॉन्टेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मुखीजा और रणवीर इलाहबादिया बीते दिनों समय रैना के शो का हिस्सा बने थे. इस शो का वीडियो यूट्यूब पर लाइव है, सिर्फ मेंबर्स के लिए. आरोप है कि रणवीर इलाहाबादिया ने इस एपिसोड में मां-पिता के संबंधों पर आपत्तिजनक कॉमेंट किया था. उनके इस कॉमेंट को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर ख़ूब आलोचना हो रही है.

ये भी पढ़ें - समय रैना ने अमिताभ बच्चन से 'सूर्यवंशम' के बारे में क्या कह दिया?

India's Got Latent के इस एपिसोड के कॉन्टेंट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) का भी बयान आया है. उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा,

मुझे इसके बारे में पता चला है. मैंने अभी तक इसे नहीं देखा. लेकिन चीज़ों को बहुत ही भद्दे तरीक़े से कहा और प्रस्तुत किया गया है. हर किसी को बोलने की आज़ादी है. लेकिन हमारी आज़ादी तब ख़त्म हो जाती है, जब हम दूसरों की आज़ादी का हनन करते हैं. अभिव्यक्ति की भी कुछ मर्यादाएं हैं. हमारे समाज में हमने अश्लीलता के भी कुछ नियम तय किए हैं. अगर उनको कोई पार करता है, तो ये बिल्कुल ग़लत है. अगर ऐसी कोई बात होती है, तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जानी चाहिए.

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की पूर्व प्रमुख और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा,

वीडियो बहुत चौंकाने वाला है. मुझे लगता है कि चाहे वो महिला हो या पुरुष, इस तरह का मज़ाक समाज कभी स्वीकार नहीं करता. एक मां या महिला के शरीर के बारे में मज़ाक बनाना अच्छा नहीं लगता. कहीं न कहीं ये दिखाता है कि आज का युवा नैतिक रूप से इस स्तर तक कैसे गिर गया है. मुझे लगता है कि ऐसे चुटकुले अन्य लोगों को प्रभावित करते हैं, जो इस तरह की क्रिएटिव चीज़ों में लगे हों. मसलन- स्टैडअप कॉमेडी या कुछ और. मैंने कार्रवाई करने के लिए उस वीडियो को राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष को भेज दिया है.

बताते चलें, अपूर्वा मखीजा को इंस्टाग्राम पर ‘द रिबेल किड’ के नाम से जाना जाता है. वहीं, रणवीर इलाहाबादिया एक फेमस यूट्यूबर, पॉडकास्टर, और बिज़नेसमैन हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: समय रैना के शो में डॉग मीट की बात पुलिस तक पहुंची, पूरा सच ये निकला

Advertisement