अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, पढ़ने गया था
Indian Student Shot Dead in US: वॉशिंगटन डीसी में भारतीय के एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक Hyderabad का रहने वाला था और साल 2022 में मास्टर की डिग्री हासिल करने अमेरिका गया था
.webp?width=210)
अमेरिका में भारतीयों पर जानलेवा हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला वॉशिंगटन डीसी का है. यहां सोमवार, 20 जनवरी को एक भारतीय युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक हैदराबाद का रहने वाला था. साल 2022 में मास्टर की डिग्री हासिल करने अमेरिका गया था. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौकरी की तलाश कर रहा था.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक का नाम रवि तेजा है. वह हैदराबाद की ग्रीन हिल्स कॉलोनी के रहने वाले थे. सोमवार सुबह तेजा के परिवार को सूचना मिली कि अज्ञात हमलावरों ने उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया गया कि पूरी घटना वॉशिंगटन एवेन्यू पर हुई. तेजा की हत्या किन परिस्थितियों में हुई और हमलावर कौन थे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं हैदराबाद पुलिस की ओर से मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
मृतक छात्र के पिता चंद्रमौली बेटे के बारे में बताते हुए रो पड़े. TimesNow से बातचीत में उन्होंने कहा,
"मैं कुछ नहीं कह सकता. कोई भी पिता नहीं कह सकता. कोई भी इस हालात का सामना नहीं कर सकता. वो कैसे गया था और कैसे लौटकर आ रहा है... मेरा बेटा…"
ये भी पढ़ें- ईरान ने पैगंबर मोहम्मद के अपमान के लिए टैटू वाले सिंगर की सजा को 5 साल से बढ़ाकर सीधा मौत कर दिया
नई घटना नहींयह पहली घटना नहीं है जब भारतीय या भारतीय मूल के लोगों को इस तरह निशाना बनाया गया है. अमेरिका में इस तरह के जानलेवा हमले भारतीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं. पिछले महीने शिकागो में तेलंगाना के 22 साल के छात्र साई तेजा की हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने उन्हें नुकारापु की एक पेट्रोल पंप पर गोली मार दी थी. इसी तरह अटलांटा में भारतीय मूल के टीचर डॉ. श्रीराम सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. डॉ. श्रीराम करीब 40 सालों से अमेरिका में रह रहे थे. वो घटना वाले दिन एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाने वाले थे.
वीडियो: US Elections: अमेरिका में मंगलवार को ही क्यों होती है वोटिंग?