The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • indian railways irctc new rules online ticket booking for aadhar users

रेलवे का टिकट नियम आज से बदल गया, रेल टिकट बुकिंग का टाइम बदला, आधार वालों की हो गई बल्ले-बल्ले

भारतीय रेल ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए हैं. आधार से लिंक IRCTC यूजर को अब प्राथमिकता मिलेगी. आज यानी सोमवार 5 जनवरी 2026 से रिजर्वेशन का समय बढ़ाकर सुबह 8 से शाम 4 बजे कर दिया गया है. दलालों पर लगाम लगाने के लिए ये कदम उठाया गया है.

Advertisement
irctc online ticket booking
भारतीय रेल ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में किया बदलाव. (फोटो-आजतक)
pic
शुभम कुमार
5 जनवरी 2026 (Updated: 5 जनवरी 2026, 12:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय रेल ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव लागू कर दिया है. अब आधार से लिंक IRCTC अकाउंट वालों को सीधी प्राथमिकता मिल रही है. आज यानी सोमवार 5 जनवरी 2026 से ही आधार लिंक यूजर के लिए टिकट बुकिंग का समय बढ़ा दिया गया है. अब सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रिजर्वेशन कराया जा सकता है. रेल मंत्रालय ने ये भी साफ कर दिया है कि अगले चरण में इस समय को और बढ़ाया जाएगा और बहुत जल्द सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी. पहले आधार लिंक अनिवार्य न होने की वजह से टिकट दलाल सिस्टम का जमकर फायदा उठा रहे थे. इसी गड़बड़ी पर लगाम कसने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है.

ये नया नियम रिजर्वेशन विंडो के सिर्फ पहले दिन लागू किया जा रहा है. सरकार का कहना है कि इससे असली यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग का पूरा फायदा मिलेगा और दलालों की दुकान बंद होगी. आधार लिंक यूजर को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने समय सीमा बढ़ाने की ये व्यवस्था तीन चरणों में लागू करने का फैसला किया है.

  • पहला चरण 29 दिसंबर 2025 को पूरा हुआ जिसमें आधार लिंक यूजर के लिए सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक टिकट बुकिंग विंडो खोला गया. 
  • दूसरा चरण आज यानी 5 जनवरी 2026 से लागू होगा जिसमें समय सीमा बढ़ाकर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कर दिया गया है. नॉन-आधार लिंक यूजर 4 बजे के बाद अपना टिकट बुक कर सकते हैं. 
  • तीसरा चरण 12 जनवरी को लागू होगा जिसमें रात 12 बजे तक समय बढ़ाने की बात की गई है. 
IRCTC
IRCTC पर आधार लिंक यूजर के लिए टिकट बुकिंग विंडो.  
नियम कहां लागू होगा?

जब यात्री अपनी यात्रा की तारीख से पहले टिकट बुक करते हैं तो उसे एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) कहते हैं. भारतीय रेल में ये अवधि पहले 120 दिन की थी. नवंबर, 2024 में इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया. यानी यात्री ट्रेन डिपार्चर की तारिख से ठीक 60 दिन पहले से बुकिंग करना शुरू कर सकते हैं. टिकट बुकिंग के पहले दिन को ओपनिंग डे (opening day) कहते हैं. ऊपर दिए गए नियम इसी ओपनिंग डे के दिन लागू होंगे. भारतीय रेल चाहती है कि टिकट बुकिंग के पहले दिन ज़्यादा से ज़्यादा आधार लिंक यूजर अपना टिकट बुक कर सकें. जिससे टिकट दलालों और फर्जी सॉफ्टवेयर पर लगाम लगाया जा सके. 

ये भी पढ़ें: IRCTC टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव, आधार वेरीफाइड यूजर्स के लिए बदल जाएगी टाइमिंग

कुछ ज़रूरी बातें

टिकट काउंटर से टिकट बुक करने वालों पर नए नियम लागू नहीं होंगे.

जिन यूजर ने अपना आधार कार्ड IRCTC ऐप से लिंक नहीं किया है उन्हें शुरूआती बुकिंग विंडो में टिकट बुक करने का मौका नहीं मिलेगा. 

IRCTC ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करें. ‘माई प्रोफाइल सेक्शन’ में जाकर Aadhar KYC विकल्प चुनकर अपना आधार लिंक करें.

काउंटर पर भी OTP ज़रूरी है. आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए. बुकिंग के दौरान आपके फ़ोन पर OTP आएगा, जिसके बाद ही टिकट कन्फर्म होगा. 

बुकिंग या OTP की समस्या के लिए IRCTC हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 

वीडियो: अमृत भारत ट्रेन में डिस्पोजल धोने का वीडियो वायरल, क्या सच में यात्रियों के साथ खिलवाड़ हो रहा?

Advertisement

Advertisement

()