The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indian medical student found dead in Dhaka had been expelled for cheating

बांग्लादेश में MBBS कर रही भारतीय छात्रा का शव मिला, एग्जाम में नकल करने का आरोप था

29 सितंबर को अद-दीन मोमिन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल रूम में निदा खान मृत पाई गईं. ढाका पुलिस ने बताया कि निदा ने 28 सितंबर को एग्जाम दिया था. पुलिस का कहना है कि निदा ‘नकल करते पकड़ी गई’ थीं, जिस वजह से उन्हें कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया था.

Advertisement
Indian medical student found dead in Dhaka had been expelled for cheating
निदा खान के माता-पिता ने सरकार से उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने का अनुरोध किया है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
1 अक्तूबर 2025 (Updated: 1 अक्तूबर 2025, 05:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश में मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही एक भारतीय स्टूडेंट रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिली है. 19 साल की निदा खान ढाका के दक्षिण केरानीगंज स्थित अद-दीन मोमिन मेडिकल कॉलेज में MBBS सेकेंड ईयर की छात्रा थीं. वो राजस्थान के झालावाड़ की रहने वाली थीं.

इंडिया टुडे से जुड़े गौरव कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक 29 सितंबर को अद-दीन मोमिन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल रूम में निदा मृत पाई गई थीं. ढाका पुलिस ने बताया कि निदा ने 28 सितंबर को एग्जाम दिया था. पुलिस का कहना है कि निदा ‘नकल करते पकड़ी गई’ थीं, जिस वजह से उन्हें कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया था.

पुलिस चीफ सैयद मोहम्मद अख्तर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया,

"हमें सुबह 4:15 बजे सूचना मिली थी. 19 वर्षीय भारतीय छात्रा निदा खान का शव लटका हुआ मिला था. कॉलेज के अधिकारियों ने हमें बताया कि नकल करते पकड़े जाने के बाद उसे कॉलेज से निकाल दिया गया था."

अख्तर ने आशंका जताई कि सस्पेंड किए जाने की वजह से निदा ने सुसाइड किया होगा. ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में निदा के शव का पोस्टमार्टम किया गया. अख्तर के अनुसार, शव को भारत वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इसके बारे में भारतीय दूतावास को सूचित कर दिया गया है.

उधर, कॉलेज मैनेजमेंट ने जानकारी दी कि निदा 27 सितंबर की देर रात अपने कमरे में लौट आई थीं. जब उसके साथियों ने उन्हें कई कॉल किए, तो उधर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद स्टूडेंट्स ने रात करीब 2 बजे कॉलेज मैनेजमेंट को इसकी सूचना दी. रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद एक दूसरी चाबी से उसका कमरा खोला गया जहां वो मृत मिलीं.

AIMSA ने विदेश मंत्रालय को लेटर लिखा

मामले को लेकर ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स असोसिएशन (AIMSA) ने विदेश मंत्रालय (MEA) से इस मामले में हस्तक्षेप करने और कार्रवाई करने का आग्रह किया है. AIMSA के उपाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद मोमिन खान ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे लेटर में कहा,

"बड़े दुख के साथ, मैं आपको निदा खान की दुखद मृत्यु के बारे में बताना चाहता हूं. जो बांग्लादेश के मोमिन मेडिकल कॉलेज की 19 वर्षीय छात्रा थीं. उन्होंने दुखद परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली."

Image
AIMSA का लेटर.

AIMSA ने बताया कि भारत में निदा खान का परिवार पूरी तरह टूट चुका है और गहरे शोक में है. लेटर में लिखा गया,

“इस असहनीय क्षति के समय, निदा के परिवार की एकमात्र इच्छा है कि उनका अंतिम संस्कार उनकी मातृभूमि में किया जाए. हालांकि, वो उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं."

निदा खान के परिवार ने भी सरकार से उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने का अनुरोध किया है.

वीडियो: ढाका की स्कूल पर क्रैश हुआ प्लेन, हाथ ठेले से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Advertisement

Advertisement

()